बेमेतरा

स्कूल के लिए आरक्षित जमीन पर कब्जा, भूमिपूजन के बाद निर्माण अटका
23-Feb-2024 2:29 PM
स्कूल के लिए आरक्षित जमीन पर कब्जा, भूमिपूजन के बाद निर्माण अटका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 फरवरी।
नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम करमन में स्कूल भवन के लिए आरक्षित भूखंड पर बेजा कब्जा की वजह से भवन निर्माण नहीं हो पा रहा है। जनपद सदस्य व ग्रामीणों के अनुसार बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल का निर्माण जरुरी है। ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर इसकी शिकायत की।

जानकारी हो कि नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम करमन में स्कूल भवन के लिए चयनित स्थल पर भूमिभूजन के बाद भी निर्माण प्रारंभ नहीं हो पाया है। ग्रामीणों के अनुसार उस जगह पर कब्जा कर लिया गया है। जनपद सदस्य सुखमति बाई ने बताया कि उन्होंने ग्राम करमन में चयनित स्थान पर स्कूल निर्माण करने के लिए चार साल तक कार्यालयों का चक्कर लगाया। चार साल बाद प्रदेश की सरकार बदल गई। कलेक्टर व अधिकारी बदल गए हैं पर उक्त स्थान पर बेजा कब्जा हटवाकर निर्माण प्रारंभ नहीं कराया गया। गांव के बच्चों के लिए स्कूल का निर्माण जरूरी हो गया है। कब्जा करने वाले सुनील कुमार टंडन ने बताया कि उसने ही नहीं गांव में दूसरी जगह भी लोगों ने कब्जा किया है पर उसे ही परेशान किया जा रहा है।

वर्तमान भवन में 60 बच्चे पढ़ते हैं 
ग्राम करमन के प्राथमिक स्कूल में कक्षा एक से लेकर पांच तक 60 विद्यार्थी पढ़ते हैं। स्कूल अभी एक कमरे में ही संचालित हो रहा है। बताया गया कि स्कूल भवन के लिए फंड जारी कर दिया गया है। भवन के लिए भूमिपूजन हो चुका है। बावजूद इसके निर्माण बेजा कब्जा होने की वजह से प्रारंभ नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने कब्जा हटाने और स्कूल भवन निर्माण में शासन से सहयोग मांगा है। अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी से स्कूल के लिए चयनित जमीन पर बेजा कब्जा की शिकायत की गई है, जिसके लिए नवागढ़ तहसीलदार को कार्रवाई के लिए कहा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news