सुकमा

गर्मी शुरू, बिगड़े हैंडपम्पों को सुधारने की चिंता विभाग को नहीं - ताटी
27-Feb-2024 10:36 PM
गर्मी शुरू, बिगड़े हैंडपम्पों को सुधारने की चिंता विभाग को नहीं - ताटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम/बीजापुर, 27 फरवरी। तपती गर्मी मे कैसे बुझेगी प्यास  इस बात की चिंता ग्रामीणों को सताने लगी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न मदो से उत्खनन किये गए अधिकांश हैंडपंप उचित रख-रखाव के अभाव मे बिगड़े पड़े है इन बिगड़े पड़े हैंडपंपो को समय रहते सुधारने की चिंता न तो विभाग को है ओर न ही जिम्मेदार अधिकारियो को ऐसे मे आने वाले भीषण गर्मी मे होने वाले जल संकट को लेकर ग्रामीण काफ़ी परेशान नजर आ रहे है। यह  बात बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कही हैं।

 जिला पंचायत सदस्य ताटी का कहना है कि भोपालपटनम विकासखंड में जगह-जगह हैंडपंप बिगड़े पड़े हैं, किन्तु इन्हें सुधारने के लिए स्वयं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भी अपने हाथ खड़े कर दिए है।

 उन्होंने बताया कि  बिगड़े हैंडपंपो को सुधारने के लिए जब सम्बंधित विभाग से सम्पर्क किया जाता है, तो रटा-रुटाया एक ही जवाब मिलता है की हैंडपंप मे लगे पाइप वर्षो पुराने होने की वजह से सड गए है  इन हैण्डपंपों में जब तक नये पाइप नहीं डाले जायँगे तब तक इन्हें सुधार पाना मुश्किल है।

 ताटी ने बतया की क्षेत्र मे अधिकांश हैंडपम्प ऐसे है जो की कई वर्ष पुराने है। जिन्हे तत्काल सुधारने की अवश्यकता है। लेकिन सम्बंधित विभाग का कहना है कि इन बिगड़े हैंडपंपो को सुधारने के लिए विभाग के पास मेकनिको की कमी होने के साथ-साथ इन्हें पर्याप्त साधन भी उपलब्ध नहीं है। इन परिस्थितियों मे आने वाले भीषण गर्मी मे ग्रामीणों को गंभीर जल संकट  का सामना करना पड़ेगा।

जिला पंचायत सदस्य ताटी का कहना है कि जब भोपालपटनम के आस-पास के ग्राम पंचायतों के अनेक ग्रामों में अभी भी अधिकांश हैण्डपंप बिगड़े पड़े हैं, तो इस बात का अंदाजा लगया जा सकता है कि संड्रा, केरपे, ऐडापल्ली एवं बड़ा काकलेड जैसे दूरस्थ पहुँच विहीन ग्राम पंचायतों की स्थिति कैसी हो सकती है।

 ताटी ने जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि भोपालपटनम विकासखंड के अंतर्गत बिगड़े पड़े समस्त हैण्डपंपों को समय रहते सुधारा जाये ताकि ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने में राहत मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news