सुकमा

किसान सम्मान निधि की सोलहवीं किश्त मिली
29-Feb-2024 10:47 PM
किसान सम्मान निधि की सोलहवीं किश्त मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 29 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं कि़श्त की राशि जारी कर दी है। श्री मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल से देशभर के  लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में  राशि ट्रांसफर की। पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर प्रदेश के 22 लाख 86 हजार से अधिक किसानों के खाते में डाली गई 530.66 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है।

कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुकमा श्री धनीराम बारसे, जिला पंचायत सदस्य श्री बारसे माड़ा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री डमरू राम नाग, पार्षद दोरनापाल धर्मेंद्र भदौरिया, ग्राम पंचायत  की  सरपंच, जिले के तीनों  विकास खण्डों  से किसान मित्रों सहित  करीब 228  कृषक भाई बहिन उपस्थित थे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं एवं  कृषि विज्ञान केन्द्र से नई-नई तकनीकों का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में उप संचालक कृषि  आरपी बघेल ने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए किसानों को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। साथ ही किसानों से जुड़े अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उपरोक्त कार्यक्रम के साथ-साथ दलहन उत्पादन तकनीकी एवं उचित भंडारण विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं कृषि से  संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों हेतु मासिक कार्यशाला का  भी आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के सभी कृषि वैज्ञानिकों ने संबंधित विषय के संबंध में आगामी माह की कार्य योजना को प्रस्तुत किया।

 कार्यक्रम में कृषि से संबंधित सभी विभागों  के अधिकारी उपस्थित थे।

 कृषि विज्ञान केंद्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एचएस तोमर, पौध रोग विशेषज्ञ राजेन्द्र प्रसाद कश्यप, कार्यक्रम सहायक डॉ. संजय सिंह राठौर, आकांक्षा  भदौरिया,  मनोज कुमार,  ज्योतिष कुमार पोटला सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news