सुकमा

कलेक्टर ने सडक़ गुणवत्ता परखी
29-Feb-2024 10:49 PM
कलेक्टर ने सडक़ गुणवत्ता परखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 29 फरवरी। कलेक्टर हरिस.एस ने गुरूवार को छिंदगढ़ ब्लॉक में चल रहे, सडक़ निर्माण और पुल-पुलिया निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जिसके तहत ग्राम डोलेरास और पेंदलनार में डामरीकरण कार्य, बोकड़ाओडार में सीसी सडक़ सहित ग्राम तरईटिकरा, मिसीपारा, कुन्ना डब्बा, मिचवार, गरीपाल और गोरली का निरीक्षण किया।

जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजनांतर्गत सडक़ बनायी जा रही है। छिंदगढ़ ब्लॉक में चल रहे सडक़ निर्माण और पुल-पुलिया का निरीक्षण कलेक्टर हरिस.एस ने किया। इस दौरान सडक़ की गुणवत्ता को बारीकी से परखा।

कलेक्टर ने अधिकारियों से सडक़ निर्माण में आने वाली लागत, इन सडक़ों में बनने वाले पुल-पुलियों की संख्या, आदि के बारे में जानकारी ली। बनी सडक़ की खोदकर गुणवत्ता की जांच की।

उन्होंने इन कार्यों को तेजी के साथ गुणवत्ता पूर्वक बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सुदूर वनांचल के निवासी जो सडक़ की समस्या से जूझ रहे थे, अब सडक़ बनकर जल्द तैयार होने से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही जिला प्रशासन के प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ अन्य विभागों के तहत अन्य बुनियादी सुविधायें गांवों तक पहुंचाई जा रही है।

 इस दौरान कार्यपालन अभियंता श्री अनिल राठौर सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news