बिलासपुर

32 हजार महिलाओं की आधार सीडिंग बाकी, 3 दिन में न हुआ तो महतारी वंदन का लाभ नहीं
01-Mar-2024 2:54 PM
32 हजार महिलाओं की आधार सीडिंग बाकी, 3 दिन में न हुआ तो महतारी वंदन का लाभ नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 1 मार्च। जिले में अब तक 32 हजार 721 महिलाओं के बैंक खातों में आधार सीडिंग का कार्य बचा हुआ है।

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत जिले में 4 लाख 27 हजार 946 आवेदन भरे गए हैं। इनमें 60 हजार 757 हितग्राहियों के बैंक खातों में आधार सीडिंग का कार्य नहीं हुआ था। आवेदन भरने के बाद 28 हजार से ज्यादा खातों में सीडिंग किया गया। अब तक 32 हजार 721 बचे हैं। जिले की विभिन्न 240 बैंक शाखाओं में महिलाओं के खाते संचालित हैं। परियोजना वार आधार सीडिंग के लिए लंबित मामलों के अनुसार बिलासपुर में 5528, बिल्हा में 3739, सरकण्डा में 7487, मस्तुरी में 4391, सीपत में 1327, तखतपुर में 2871, सकरी में 5250 और कोटा में 2128 बचे हैं।

कलेक्टर अवनीश शरण ने एक समीक्षा बैठक लेकर बैंकों में अतिरिक्त काउण्टर बनाकर एवं बैंक मित्रों के सहयोग से तीन दिनों में अनिवार्य रूप से कार्य पूर्ण करने कहा है। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे। महिला एवं बाल विकास विभाग को बचे महिला हितग्राहियों को इसकी जानकारी देकर बैंक भेजने कहा गया। आधार सीडिंग के लिए हितग्राहियों को अपना बैंक खाता, आधार कार्ड एवं फोटो लेकर आना होगा। सीडिंग के साथ उनके खातें का केवाईसी भी हो जाएगा। आधार सीडिंग नहीं हो पायेगा तो उनके खाते में महतारी वंदन योजना की राशि जमा नहीं हो सकेगी।

मालूम हो कि महतारी वंदन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली एक योजना है। आधार सीडिंग नहीं होने के कारण पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित नहीं हो सकती हैं। महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को प्रथम किस्त की राशि डीबीटी किये जाने की संभावना है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news