दुर्ग

कार्यकर्ताओं ने लिया ऐतिहासिक जीत का संकल्प
02-Mar-2024 4:05 PM
कार्यकर्ताओं ने लिया ऐतिहासिक जीत का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव संचालन को व्यवस्थित रूप से अंजाम देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए रिसाली में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू, विशिष्टअतिथि सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, योगेंद्र सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर ने मंचासीन नेताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि दुर्ग विधानसभा सीट से जितने वोटों से उन्होंने स्वयं जीत दर्ज की है इससे दुगुने वोटो से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट में भाजपा लीड करेगी। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और जनता नरेंद्र मोदी को फिर से  देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखने के लिए लालायित है, और उसे फलीभूत करने के लिए पूरी शक्ति से काम करने का संकल्प लेते हैं।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में इतिहास रचा है और लोकसभा चुनाव के लिए फिर एक नया इतिहास रचने की तैयारी कर रहे हैं। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शक्ति केंद्र उच्च स्तर के कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का स्पष्ट संकेत देता है कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से भाजपा के अपार  जन समर्थन मिलेगा, जो लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी की जीत का आधार बनेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news