सुकमा

पल्स पोलियो अभियान में आइसपेक पिलाने की जानकारी पर तत्काल पहुंची पीएचसी की मेडिकल टीम
04-Mar-2024 10:43 PM
पल्स पोलियो अभियान में आइसपेक पिलाने की जानकारी पर तत्काल पहुंची पीएचसी की मेडिकल टीम

सभी बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 4 मार्च। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 3 मार्च को विभिन्न बूथों में लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गई।

इस दौरान जिले के माओवाद प्रभावित अंदरूनी ग्राम एलमागुण्डा में पोलियो ड्रॉप की जगह आइसपेक पिलाने की जानकारी प्राप्त होने पर  बीएमओ कोंटा द्वारा तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिंतागुफा से मेडिकल टीम भेजकर सभी बच्चों का सेनिटाइजेशन करवाने सहित स्वास्थ्य जांच कराया गया।

इस मौके पर उक्त मेडिकल टीम द्वारा सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इन बच्चों को गहन निगरानी में रखकर दोपहर में इन सभी 40 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गई। साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी रखे जाने कहा गया।

 कलेक्टर एस. हरिस ने इस बारे में बताया कि सोमवार 4 मार्च को पुन: बीएमओ कोंटा के नेतृत्व में मेडिकल टीम एलमागुड़ा भेजा गया है जिसके द्वारा इन बच्चों का पुन: स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही उक्त ईलाके में पोलियो ड्रॉप की खुराक से छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। कलेक्टर ने उक्त घटना के सम्बंध में अतिशीघ्र जांच किये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं और लापरवाही बरतने वाले सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news