रायपुर

कुम्हारी टोलप्लाजा से वसूली रोकने हाईकोर्ट जाएंगे पूर्व विधायक
05-Mar-2024 4:53 PM
कुम्हारी टोलप्लाजा से वसूली रोकने हाईकोर्ट जाएंगे पूर्व विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 मार्च।
कुम्हारी टोल प्लाजा का टेंडर खत्म होने के बाद भी पथकर की वसूली का मामला तूल पकड़ रहा है। पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने इस पूरी वसूली को अवैध करार दिया है। जल्द ही इस मामले पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। 

पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि टोल प्लाजा के टेंडर की अवधि खत्म हो गई है उसके बाद भी प्रदेश के नागरिकों से अवैध वसूली की जा रही है। पथकर की वसूली 13 जून 2006 से ठेकेदार द्वारा प्रारंभ किया गया था और 2 मार्च 2015 तक वसूली की गई। 

उन्होंने एनएचएआई द्वारा 16 अगस्त 2020 से वसूली की जा रही है। उपाध्याय ने कहा कि यह अवैध है। उन्होंने इस सिलसिले में केन्द्रीय सडक़-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भी लिखा है। यह पूछे जाने पर कि भूपेश सरकार द्वारा वसूली को रोकने के लिए क्या कुछ किया गया था? इस पर उपाध्याय ने बताया कि केन्द्र सरकार को इस सिलसिले में पत्र लिखा गया था इसके बाद भी दोबारा टेंडर किया गया। उन्होंने बताया कि अब हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और इसके बाद वसूली रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news