बिलासपुर

डोंगरगढ़ स्टेशन का 12 करोड़ रु से होगा कायाकल्प
07-Mar-2024 2:03 PM
डोंगरगढ़ स्टेशन का 12 करोड़ रु से होगा कायाकल्प

वंदेभारत का स्टापेज हाल में शुरू हुआ, 50 साल की विकास योजना बन रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 मार्च।
बमलेश्वरी धाम डोंगरगढ़ को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 49 एवं छत्तीसगढ़ के 32 स्टेशनों के प्रस्तावित पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। इस स्टेशन को आने वाले 40–50 सालों के यात्रियों की संख्या को ध्यान में रख कर इस वृहत कार्य की योजना बनाई गई है।

योजना के तहत डोंगरगढ़ स्टेशन में विकास के अनेक कार्य कराये जाएंगे। आगमन और प्रस्थान के लिये अलग मार्ग, चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, वाल पेंटिंग्स व म्यूरल्स में स्थानीय संस्कृति की झलक,आकर्षक कॉनकोर्स, वेटिंग हॉल में फर्नीचर्स, कोच एवं ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड,आकर्षक पोर्च, पार्किंग्स की सुविधा, चौड़ा फुटपाथ, स्टेनलेस स्टील चेयर, अपग्रेडेड अनारक्षित टिकट और पैसेंजर रिज़र्वेशन सिस्टम, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साइनेज, स्टेशन परिसर में हाई मास्ट से प्रचुर लाइट, सीसीटीवी से निगरानी, बुजुर्ग, बच्चे एवं दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए 4 लिफ्ट एवं 2 एस्केलेटर, गार्डन व मनमोहक लैंड स्केपिंग, आधुनिकता व परंपरा को एक साथ प्रदर्शित करता शानदार फसाड इत्यादि अत्याधुनिक सुविधायें यहां उपलब्ध होंगी। डोंगरगढ़ धार्मिक सद्भावना की नगरी है । डोंगर में शक्तिपीठ बमलेश्वरी मंदिर के अलावा प्रज्ञागिरी बौद्ध मंदिर, चंद्रागिरी पहाड़ी पर स्थित जैन तीर्थंकर चंद्रप्रभु का प्राचीन मंदिर सहित अनेक पर्यटन स्थल अवस्थित है। यात्री सुविधाओं का विकास आनेवाले दिनों में यहां के पर्यटन को नई ऊंचाई प्रदान करेगा। पर्यटकों की संख्या में वृद्धि का भी अनुमान है। ज्ञात हो कि 6 मार्च से यहां बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस का यहां ठहराव दिया जा रहा है। इससे यात्रियों को इन पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में अधिक सुविधा के साथ कम समय लगेगा। साथ ही डोंगरगढ़ से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित न्यायधानी बिलासपुर, दुर्ग, गोंदिया और नागपुर तक पहुँच आसान हो जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news