सुकमा

आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष ने समस्याओं पर आवाज बुलंद करने बुलाई बैठक
07-Mar-2024 4:31 PM
आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष ने समस्याओं पर आवाज बुलंद करने बुलाई बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 6 मार्च। सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष अशोक तलाण्डी ने स्थानीय गोंडवाना भवन में बैठक बुलाकर कर्मचारी व आम लोगों की समस्याओं की आवाज संघ के माध्यम से बुलंद करने बैठक बुलाई।

बैठक में पोटाकेबिन के अनुदेशकों ने अध्यक्ष को आवेदन दिया है। अशोक तलाण्डी ने कहा कि अनुदेशक 2009 से आश्रम शालाओं में रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें मानदेय बहुत कम दिया जा रहा है। जितना काम लिया जा रहा है, उससे बहुत कम पैसे दिए जा रहे हंै।

उन्होंने कहा कि स्थानीय भारतीयों में जिले के बेरोजगारों को प्राथमिकता नहीं दी जाती है। अनुदेशकों को उनके अनुभव के आधार पर शिक्षक भर्ती में पात्रता मिलनी चाहिए। विगत 15 सालों से ये दिन-रात आश्रमों में रहकर काम कर रहे हैं।

 अशोक तलाण्डी ने कहा है कि किसानों को खेती के लिए सरकार सुविधा नहीं दे रही है। खेत में डबल खेती के लिए बोर खनन होना चाहिए। किसानों के खेतों में जानवरों से फसल बचने तार फेंसिंग की व्यवस्था करनी चाहिए। आदिवासियों के लिए सरकार काम नहीं कर रही है।

जिलाध्यक्ष तलाण्डी ने बताया कि पलायन हो रहे मजदूरों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। सरकार यहां मजदूरी के पैसे कम दे रही है। प्राइवेट सेक्टर में तीन- चार सौ रुपये मजदूरी दिया जा रहा है, इसलिए मजदूर पलायन कर रहे हैं। चाहे तो यहां हमारी सरकार भी मजदूरी बढ़ा सकती है, लेकिन सरकार को इस बात की चिंता नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news