सुकमा

चुनावी बांड के विरोध में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
07-Mar-2024 9:16 PM
चुनावी बांड के विरोध में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 7 मार्च।
भाजपा द्वारा लाए गए चुनावी बांड के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सुकमा द्वारा गुरुवार को  सुकमा जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।

भाजपा द्वारा लाए गए चुनावी बांड के विरोध में जारी धरना प्रदर्शन पर जिला कांग्रेस महामंत्री व सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू ने बताया कि चुनावी बॉन्ड योजना न केवल अपारदर्शी और अलोकतांत्रिक थी बल्कि चुनाव में पार्टियों के समान अवसर की बुनियाद को नष्ट कर रही थी।

चुनावी बॉन्ड योजना की सबसे बड़ी लाभार्थी भाजपा को डर है कि उसके चंदा देने वाले मित्रों की जानकारी सार्वजनिक होते ही उसकी बेईमानी और मिलीभगत का भंडाफोड़ हो जाएगा।

चुनावी बॉन्ड के विवरण का खुलासा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से जून तक का समय मांगने के भारतीय स्टेट बैंक के कदमों को लेकर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार अपने संदिग्ध लेन-देन को छिपाने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है।

सर्वोच्च न्यायालय ने चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक, आरटीआई का उल्लंघन और अवैधज्ज् करार देते हुए रद्द कर दिया था। साथ ही एसबीआई को छह मार्च तक दानकर्ताओं का ब्यौरा देने को कहा था। लेकिन भाजपा चाहती है कि लोकसभा चुनाव के बाद 30 जून के बाद ही इसे जारी किया जाए तब तक वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो जाएगा।

चुनावी बॉन्ड धोखाधड़ी योजना थी मगर पीएमओ वित्त मंत्रालय से लेकर रिजर्व बैंक, चुनाव आयोग सबने भाजपा का खजाना भरने के लिए विपक्ष पर बुलडोजर चला दिया। 

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष  महेश्वरी बघेल,सुकमा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील यादव, छिंदगढ़ ब्लाक अध्यक्ष पदामी कोसा, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बेको हूँगा, पार्षद श्रीमती लालम्मा पुजारी, रामसुख यादव, शेख गुलाम, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रम्मू राठी, जिला महामंत्री गुलाम मुर्तज़ा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष समीर खान, नगर कांग्रेस महामंत्री सतेंद्र गुप्ता, सोनाकुकानार सरपंच कोसा मरकाम, सुनील राठी, हरीबन्धु सेठिया,मनोज गुप्ता,युवा नेता कैलाश साहू, बच्चा कोरी, भैरम यादव, बशीर पटेल, बिल्लू सागर, महिला कांग्रेस नेत्री ममता भारती, शाहिदा भास्कर सिंह, जानकी जातरे एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news