सुकमा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण
07-Mar-2024 9:17 PM
राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 7 मार्च। 
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार एवं सुकमा कलेक्टर हरीश एस.  के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 निपुण भारत योजना अंतर्गत वर्ष 2026-27 तक प्राथमिक शालाओं के बच्चों में भाषा, गणित में दक्ष हासिल करने व मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान(एफ एल एन) लक्ष्य अनुसार जिला स्तरीय ई-जादूई पिटारा दो दिवसीय दो चरणों में  4 से 7 मार्च तक प्राथमिक शालाओं में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को जिला अंतर्गत 4 जोन में सुकमा, कोन्टा, छिन्दगढ़ एंव दोरनापाल में विभाजित कर राज्य द्वारा दी लक्ष्य अनुरुप प्रशिक्षण दिया गया। 

बच्चें खिलौने के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हे एवम् खिलौने के माध्यम से बच्चों में लर्निंग आऊटकम सिखने के लिए खिलौना बहुत अच्छा साधन है इसी पर आधारित प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया गया। जिसमें तरह-तरह के खिलौने निर्माण कर गतिविधियों के माध्यम से प्रदर्शन करने की कला सिखाई गयी। इस दौरान प्रशिक्षण की मानिटरिंग करने पंहुचे श्री नितिन डडसेना जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा ने बाल्य शिक्षा शिक्षाशास्र के बारे विस्तृत रुप दी।  

जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा सुकमा सह सहायक परियोजना समन्वयक सुकमा सहित समस्त विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा सतत मानिटरिंग की गई। राज्य/जिला से प्रशिक्षित मास्टर टेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news