बिलासपुर

शिक्षक पर छेडख़ानी का आरोप लगाने वाली छात्रा को धमकी, जांच में ढिलाई
09-Mar-2024 1:37 PM
शिक्षक पर छेडख़ानी का आरोप लगाने वाली छात्रा को धमकी, जांच में ढिलाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 मार्च।
बिल्हा ब्लॉक के मंगला स्कूल के शिक्षक कमलेश साहू के खिलाफ छेडख़ानी की शिकायत करने वाले छात्राओं को स्कूल में घुसकर दो लोगों ने धमकी दी है। शिक्षक के खिलाफ जांच टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है लेकिन उसके खिलाफ अधिकारियों ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।

ज्ञात हो कि हाल ही में मस्तूरी विकासखंड के मल्हार स्कूल के शिक्षक के खिलाफ एक छात्रा ने छेडख़ानी और मोबाइल फोन पर अश्लील मेसेज भेजने की शिकायत की थी। इस मामले में भी अभी जांच चल रही है। इधर बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के मंगला स्कूल के शिक्षक कमलेश साहू पर आरोप है कि उसने पांच छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की है। इसकी शिकायत मिलने पर बिल्हा के विकासखंड अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। उसने पांच पीडि़त छात्राओं और घटना की प्रत्यक्षदर्शी छात्राओं का बयान दर्ज कर लिया है। इसके बावजूद शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीडि़त छात्राएं कक्षा आठवीं और 9वीं में पढ़ती हैं। छात्राओं ने पहले प्रधान पाठक को शिकायत की। 

प्रधान पाठक ने घटना की जानकारी डीईओ को दी थी। इसके बाद बीईओ सुनीता ध्रुव से जांच कराई गई थी। जांच के अगले दिन दो बाहरी लोग स्कूल में घुस गए। उन्होंने घटना की जांच करने वाली शिक्षिकाओं और गवाही देने वाली छात्राओं को बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। छात्राओं ने इसकी भी शिकायत प्रधान पाठक से की है, जिसकी जानकारी डीईओ टीआर साहू को दे दी गई है। साहू ने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन पर आगे कार्रवाई करने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news