दुर्ग

होली दिवाली उत्सव मनाने का दिन- रिकेश सेन
11-Mar-2024 3:12 PM
होली दिवाली उत्सव मनाने  का दिन- रिकेश सेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 11 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े और छत्तीसगढ़ के पात्र महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि 1 हजार रूपये बटन दबा कर डी.बी.टी.के माध्यम से अंतरित किये तो महिलाओं से खचाखच भरे हाल जोरदार ताली की गडग़ड़ाहट तथा नारो से गुंज उठा।

भिलाई संतोषीपारा बैकुण्ठधाम के डॉ. बीआर अम्बेडकर भवन में भारी संख्या में एकत्र महिलाओं को सम्बोधित करते हुए वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि मोदीजी जैसे प्रधानमंत्री हम सब को मिला वो जो कहते है गारंटी के साथ पूरा करते है। महतारी वंदन योजना का बटन दबाते ही वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र के 65 हजार दुर्ग जिले के 4 लाख से अधिक तथा प्रदेश के 70 लाख महतारी के खाते में रूपये ट्रांसफर हो गया है। आज होली दिवाली जैसे उत्सव मनाने का दिन है। मैं सभी माता बहनों को बधाई देता हूँ।

 भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष व पार्षद महेश वर्मा एवं निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे पूरा अवश्य करती है। महतारी व बहनों को बधाई आज आपके खाते में रूपये सीधे आ गया है। हमें प्रधानमंत्रीजी को और मजबूत बनाना है। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

 विधायक रिकेश सेन,पार्षद संतोष मौर्या, निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा, योगेंद्र सिंह, विजेंदर सिंह, स्वीटी कौशिक ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी नवीन राशन कार्ड का वितरण हितग्राहियों को किये। निगम भिलाई के सभी जोन से 155 राशन कार्ड का वितरण किया गया। इसके पूर्व उपस्थित महिलाओं को विधायक ने महिला एवं बाल विकास विभाग का अभियान बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के तहत बाल विवाह रोकथाम संकल्प दिलाए।

कार्यक्रम में आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम श्री ध्रुव अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, तहसीलदार पंचभाई गुरूदत्त, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, प्रीति सिंह, मोतीलाल श्रीवास्तव, निखिल सोनी, शशि भगत, शोभा साव, सुगंधी सोनी, कंचन सोनी, सरोज सिंह, अनुपमा शुक्ला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका महिला समूह के सदस्य, नागरिकगण, जनप्रतिनिधि तथा निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news