दुर्ग

शासन की रिक्त जमीन पर कब्जा को निगम ने हटवाया
11-Mar-2024 3:43 PM
शासन की रिक्त जमीन पर कब्जा को निगम ने हटवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 11 मार्च। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर सहायक अभियंता एवं भवन अधिकारी गिरीश दीवान के नेतृत्व एवं अतिक्रमण अधिकारी के मार्गदशन में टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 4 गया नगर पहुँचकर डोंगिया बांधा तालाब के समीप शासन की रिक्त भूमि पर अतिक्रमणकर्ता तोषी कुमार अग्रवाल, निवासी बनियापारा दुर्ग द्वारा बांस बल्ली डालकर शासन की रिक्त भूमि पर करमता भाजी बोकर कब्जा किया जिसको नगर निगम अमला द्वारा तोडक़र हटवाया गया।

ज्ञात हो कि गया नगर वार्ड कमांक 4 में पानी की समस्या होने के कारण डजंगिया बाधा तालाब जिसका ख.न. 849 रिक्त भूमि पर नव निर्माण पानी टंकी बनाये जाने हेतु को प्रस्ताव भेजा गया है।

उपरोक्त भूमि की वर्तमान स्थिति के सबंध में विस्तृत पटवारी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया गया है। इस सबंध में हल्का पटवारी ग्राम दुर्ग से स्थल जांच प्रतिवेदन लिया गया।

 हल्का पटवारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि उपरोक्त भूमि के भाग 0.315 हे। कार्रवाई के मौके पर सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,संजय सतनामी एवं अतिक्रमण अमला मौजूद रहें। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने अतिक्रमणकर्ता को सख्त हिदायत देते हुए कहा दोबारा शासन की रिक्त भूमि पर कब्जा करते पाया गया तो सख्त कार्रवाई किया जाएगा।

 

अधिकारियों ने बताया कि गया नगर में जल समस्यों को लेकर निगम गंभीर है, जनहित में पानी टंकी बनाने डोंगिया बांधा तालाब के समीप शासन की रिक्त भूमि पर पानी टंकी बनाने की योजना बताई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news