दुर्ग

दोहरे हत्याकांड में लगी एक्सपर्ट टीम
11-Mar-2024 3:45 PM
दोहरे हत्याकांड में लगी एक्सपर्ट टीम

दुर्ग, 11 मार्च। ग्राम गनियारी में 6 मार्च की देर रात हुई राजवती साहू एवं एवं उसकी पोती सविता साहू की हत्या मामले में पुलिस संदेहियों से पूछताछ में लगी हुई है। कुछ संदेहियों के मोबाइल भी ट्रेस किए गए परंतु पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

पुलगांव थाना के प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में  पुलिस की टीम अलग-अलग एंगल से जांच में लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतिका के परिवार वालों को तिजनाहवन कार्यक्रम के बाद ही नगपुरा चौकी में लाकर पूछताछ की जा रही है।गांव के ही एक व्यक्ति को पूछताछ में लिया था परंतु पूछताछ के बाद पुलिस को सुराग हाथ नहीं लगा है। उस युवक के मोबाइल के टावर लोकेशन को भी पुलिस ने निकाला परंतु उस युवक का घटना के समय किसी दूसरे गांव में चौथिया कार्यक्रम में शामिल होना पाया गया वहीं इस बात की पुष्टि हुई कि वह युवक कुछ दिन से गांव में नहीं था और चौथिया बारात कार्यक्रम में शामिल होने दूसरे गांव चला गया था। बताया जाता है कि जिस घर में घटना घटी है।

 

 उनके ही पड़ोस में एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, लेकिन जब पुलिस ने उसे जांच में लिया तो सीसीटीवी ही खराब निकला। शनिवार को तीन लोगों की एक्सपर्ट टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना की। वहीं जिस घर में हत्या हुई है उसे घर को सील कर दिया गया है। पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी सुधर जा रहा है। पुलिस के मुताबिक घटना के दो-तीन दिन पूर्व राजवती साहू का उसके पड़ोस वालों से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था, इस एंगल को भी ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है परंतु पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।

बुधवार की रात को ग्राम गनियारी निवासी राजवती साहू 62 वर्ष एवं उसकी पोती सविता साहू 17 वर्ष की अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। इस निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे। इस मामले में भले ही परिवार वालों का कहना है कि आपस में कोई विवाद नहीं था परंतु पुलिस पूछताछ में परिवार वालों को भी रखा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news