राजनांदगांव

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक
13-Mar-2024 4:48 PM
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 मार्च। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में शासकीय योजनाओं में बैंकिंग सहभागिता से संबंधित जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में हुई। इसमें वित्तीय वर्ष के लिए प्राप्त लक्ष्य, संबंधित एजेंसियों द्वारा बैंकों को प्रेषित प्रकरण और उनमें स्वीकृति तथा हितग्राहियों को वितरण की समीक्षा किया गया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पशुपालन, मछली पालन, कृषि, पढ़ाई, लघु उद्योग, इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत की समीक्षा की गई।

कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि मोहला-मानपुर-अं. चौकी एक नवीन जिला वनांचल क्षेत्र में है। जिले के विकास के लिए वनांचल क्षेत्र के नागरिकों को बैंक शाखा से जोडक़र उन्हें एक लघु उद्योग, धंधों, छोटे व्यापार, उद्यम आदि के लिए प्रेरित कर सरकारी योजनाओं के माध्यम से कम ब्याज दर लोन एवं सब्सीडी के माध्यम से जिले के वनांचल क्षेत्र के नागरिकगणों को अर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिले के वनांचल क्षेत्र के ग्रामवासी बड़ा बैंक ब्रांच देखकर घबराए न, उन्हें अपने सरल व्यवहार से बैंक शाखा में जोडऩे का प्रयास करें। साथ ही जिले के सुदुर वनांचल क्षेत्र में हाट बाजार के दिन अपने बैंक शाखा का कैंप लगाकर ग्रामीणजन को अपने बैंकिग सर्विस की सभी जानकारी प्रदान कर एवं वनांचल के लोगों को अधिक-से-अधिक जोडऩे का प्रयास करें।

 बैठक में कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते कहा कि वर्तमान में महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राही महिलाएं जिनके खाते में आधार सिडिंग, आधार लिंकिग न होने के चलते राशि आंतरित होने में समस्या हो रही है। उन समस्याओं का त्वरित निराकरण कर उनका सहयोग करें। बैठक में परियोजना निर्देशक हेमंत ठाकुर सहित जिले के सभी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news