राजनांदगांव

बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अफसर-कर्मचारी
14-Mar-2024 2:55 PM
बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अफसर-कर्मचारी

राजनांदगांव, 14 मार्च। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता के पहले अप्रारंभ कार्य को प्रारंभ करें तथा निर्माण कार्यों के अप्रारंभ, प्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है। इस दौरान सभी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि संवैधानिक निकार्यों के निर्देशों का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करने कहा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान सभी निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है। सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, प्रकाश, रैम्प एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इसके साथ ही मतदान दलों के लिए बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों के परिवहन, उनके लिए रूट चार्ट के संबंध में जानकारी ली। निर्वाचन कार्य संपन्न कराने वाहनों का अधिग्रहण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर विभिन्न कार्य करते हंै, जिनमें वलनरेबल मैपिंग, मतदान दल की रवानगी, उन्हें रिप्लेस करना, मतदान दलों को सुरक्षित लाना एवं ले जाना, मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, कानून एवं व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, सी-विजिल के लिए सर्तक होकर कार्य करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य करने होते हैं।

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर ऑफिसर से अपेक्षा है कि सजगता, सर्तकता, सावधानीपूर्वक एवं जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। निर्वाचन के दौरान कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगेे। उक्त बातें कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों की ड्यूटी नहीं लगाए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संवेदनशीलतापूर्वक होम वोटिंग के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है, इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारी सावधानीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि साथी बाजार प्रोजेक्ट किसानों के लिए लागू की गई शासन की एक बहुत अच्छी योजना है। जिसमें एफपीओ के माध्यम से फूड प्रोसेसिंग से जुडक़र किसान ज्यादा लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रगतिशील महिला कृषकों को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

इस दौरान डॉ. थॉमस ने दिव्यांगजनों के लिए सामुदायिक पुर्नवास के संबंध में जानकारी देते बताया कि दिव्यांगजनों की भागीदारी से ही सभी कार्य किए जा रहे हैं, इसके अंतर्गत प्रारंभिक तौर पर ही आंगनबाड़ी केन्द्रों से दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जा रहा है। जिसमें सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित बच्चों की थैरपी कर उनके पुर्नवास का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डे, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, सभी एसडीएम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news