दुर्ग

महिलाओं को योजनाओं का लाभ लेेने में ना हो भटकाव-वोरा
15-Mar-2024 3:05 PM
महिलाओं को योजनाओं का लाभ  लेेने में ना हो भटकाव-वोरा

दुर्ग, 15 मार्च। निगम में हजारों एपीएल व बीपीएल राशन कार्ड खाद्य विभाग से दुर्ग नगर निगम को शिविर के दौरान उपलब्ध कराए गए और राशन कार्डो को निगम के द्वारा सफाई सुपरवाइजर को वार्डो में वितरण करने का जिम्मा दिया। निगम ने सुपरवाइजरों को मौखिक निर्देश जारी किया कि बीपीएल कार्डधारियों को नि:शुल्क व एपीएल कार्डधारियों से 10 रूपये लिए जाए। जबकि सरकार द्वारा करोड़ों रूपया खर्च कर इन कार्डों का नवीनीकरण व फोटो बदलने का कार्य किया है।

महिला मुखिया व परिवारों को ई केवाईसी फिर नवीनकरण व महतारीं वंदन योजना की दौड़ भाग में परेशानी हो रही है। बहुतों की राशि पात्र की सूची में आने के बाद भी खातों में नही पहुँची है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण वोरा ने कहा की बीते 4 माह से बीजेपी सरकार आई है, तब से माता बहनों को महतारी वंदन योजना फिर राशन कार्ड के नाम से अनावश्यक भाग दौड़ करवा रही है। कलेक्टर से कहा है कि योजनाओं का लाभ सरलता व सुगमता से सभी को राशन कार्ड नि:शुल्क मिलना चाहिए जिससे महिलाओं में निगम, बैंक, महिला बाल विकास विभाग एवं कार्ड के लिए खाद्य विभाग में भटकाव की स्थिति निर्मित ना हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news