दुर्ग

शिक्षा के साथ ही स्वरोजगार के साधन पर जोर
17-Mar-2024 3:22 PM
शिक्षा के साथ ही स्वरोजगार  के साधन पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 मार्च। 
घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय में शनिवार को महाविद्यालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा एवं प्रदीप गौर (केन्द्रीय मंत्री) अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं पूजन से किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता के रूप में दयानंद शिक्षा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष दिग्विजय सिंह गुप्ता, उपाध्यक्ष आभारानी गुप्ता, डॉ. नागेंद्र शर्मा एडवोकेट दयानंद शिक्षा समिति सदस्य, समस्त महाविद्यालयीन परिवार, समस्त संकाय की विभागाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी गण तथा समस्त छात्राएं उपस्थित रहे तथा अतिथियों का स्वागत पौधा, श्रीफल व शॉल के द्वारा किया गया। साथ ही साथ छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा  ने अपने वक्तव्य में समाज एवं विभिन्न संगठन स्थापित करने एवं विश्व भर में इनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम, सेमीनार आयोजित करने पर जोर दिया। जो हिन्दु समुदाय के मुद्दों और महत्वपूर्ण विषयों पर समय-समय पर जागरुकता फैलाने के कार्य को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही यह संगठन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देता रहा है। हिन्दू संगठन द्वारा देश के किसी भी कोने से हिन्दू हेल्पलाइन की मदद से सहायता प्राप्त कर सकता है। 

उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए लोहे के बर्तन व गुड़ का उपयोग करने को कहा। शिक्षा के साथ ही स्वरोजगार के साधन पर जोर दिया। 
इस मिशन को राष्ट्रीय छात्र परिषद के नाम से जाना गया तथा इनका पूरा जीवन हिन्दू धर्म और संस्कृति के प्रति समर्पित रहा। कार्यकम का मंच संचालन डॉ. निशा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। 

दयानंद शिक्षा समिति की ओर से अतिथियों के लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई। अंत में आभार निशा साहू द्वारा किया गया एवं कार्यकम की समाप्ति की घोषणा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news