दुर्ग

देखें VIDEO : महादेव ऐप मामले में सबकुछ न्याय के आधार पर होगा, डर क्यों रहे हैं भूपेश-डिप्टी सीएम शर्मा
18-Mar-2024 4:21 PM
देखें VIDEO : महादेव ऐप मामले में सबकुछ न्याय के आधार पर होगा, डर क्यों रहे हैं भूपेश-डिप्टी सीएम शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 18 मार्च। महादेव ऐप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नाम पर एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने कहा कि राजनांदगांव से कांग्रेस ने मुझे प्रत्याशी बनाया है। यह चर्चा मीडिया में पहले से ही शुरू हो गई थी। इसी बीच महादेव एप का जिन्न बाहर आया। ईओडब्लू ने केस दर्ज किया है, जिसमें मेरा भी नाम है। 4 मार्च की एफआईआर की कॉपी है और आज 17 मार्च को प्रकाशित किया गया। इतने दिनों तक यह क्या कर रहे थे? यह राजनीतिक एफआईआर है। दबावपूर्वक मेरा नाम एफआईआर में डाला गया है।

भूपेश के इस आरोप पर भिलाई पहुंचे गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कानून की दृष्टि में सब समान हैं, क्या क्या मसला चल रहा है जनता के बीच चर्चा का विषय यह हम सभी जानते हैं। कुछ बातें सामने आई हैं जिसके आधार पर ईओडब्ल्यू में अपराध पंजीबद्ध किया है। जांच होगा, सच सामने आएगा। एसीबी, ईओडब्लू और ईडी सारे मिलकर कुछ कह रहे हैं, जनता के बीच चर्चा का कोई विषय है तो जांच करने दीजिए, स्पष्ट होगा मामला। जांच एफआईआर से पहले की नहीं जा सकती इसलिए एफआईआर किया गया है। रही बात उनका कहना है कि चुनाव से भाजपा डरी हुई है इस कारण अपना हथकंडा अपना रही है जबकि महादेव में क्या क्या हुआ है, बच्चा बच्चा जानता है। दुर्ग भिलाई यहां के सभी लोग जानते हैं कैसे कैसे विषय हुए हैं, सब लोग जानते हैंं। हवाई जहाज से नागपुर से सारे बाराती गए हैं। यह सब जानते हैं। इसमें डर और भय वाला कोई विषय नहीं है। मेरा कहना है किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है, न्यायपूर्ण होगा जो कुछ होगा न्याय के आधार पर होगा। कानून सबके लिए बराबर है। मसले जिनके खिलाफ होंगे उनके खिलाफ एफआईआर होगी,उसमें कोई साधारण आदमी या कोई बड़ा आदमी नहीं है

राज कानून का होता है व्यक्ति का नहीं होता। कानून की नजर में सब एक होते हैं। इस तरह के मामले महादेव के संदर्भ में हम सब जानते हैं, जिनका जिनका नाम, जो जिनका जिनका विषय आया है, जिन्होंने दबाया है उन पर एफआईआर हुआ। जांच होगी आगे और स्पष्ट होगा।

अगर निर्दोष हैं तो कैसा डर, जांच में सहयोग करें - किरण सिंहदेव

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने भूपेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम तो शुरू से इस बात को बोल रहे हैं कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है और यह कोई अभी से नहीं हो रही है, कांग्रेस की सरकार से इसकी जांच की प्रक्रिया चल रही है। जो संचालक लोगों पर कार्रवाई हुई है महादेव मामले में, जांच में जो नाम आए हैं उनमें इनका नाम है और उसमें

जांच सामना करें और अगर निर्दोष होंगे तो क्या डर है और दोषी होने के बाद और जो कार्रवाई होगी उसके लिए भी तैयार रहना चाहिए। जांच एजेंसी है कानून का प्रकरण होता तो अपना काम कर रही है और फिर उसमें तो संचालकों ने नाम लिया है। बड़ा नाम कमाया महादेव ने पूरे देश में, स्वाभाविक रूप से उसमें जो नाम आए होंगे उनसे पूछताछ करेगी। उनको जांच में सम्मिलित होकर कार्रवाई कर रही एजेंसी को पूरा सहयोग करना चाहिए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news