बिलासपुर

स्कूल छोड़ नहाने गए छात्र की तालाब में डूबने से मौत
19-Mar-2024 2:15 PM
स्कूल छोड़ नहाने गए छात्र की तालाब में डूबने से मौत

पिछले माह बिलासपुर में दो बच्चों ने गंवाई थी जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 19 मार्च।
पेंड्रा में क्लास को बीच में छोडक़र तालाब में नहाने गए 7वीं के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। 
पेंड्रा के समीप ग्राम देवरीखुर्द की यह घटना है। छात्र सूरज गोस्वामी (13 वर्ष) रोज की तरह सुबह 10 बजे स्कूल पहुंचा था। दोपहर में करीब एक बजे वह अपने दोस्त के साथ पास स्थित तालाब में नहाने के लिए चला गया। इस दौरान वह गहराई में जाकर डूब गया। इसके बाद उसके दोस्तों ने साथ पढऩे के लिए स्कूल आए सूरज के भाई तीरथ को इस बारे में बताया। परिजन और ग्रामीण भागते हुए तालाब पहुंचे। उसे किसी तरह तालाब से बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

ज्ञात हो कि बीते 14 फरवरी को बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाने के अंतर्गत दर्राभांटा स्कूल के दो बच्चों की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। दोनों बच्चे मध्यान्ह भोजन के बीच नहाने चले गए थे। इस मामले में लापरवाही बरतने के कारण 3 शिक्षकों को निलंबित किया गया था। पेंड्रा मामले में अभी किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news