बिलासपुर

डाक अधीक्षक को पत्र लिखकर कोटा नगर के अंदर पोस्ट ऑफिस को शिफ्ट करने मांग की
19-Mar-2024 2:18 PM
डाक अधीक्षक को पत्र लिखकर कोटा नगर के अंदर पोस्ट ऑफिस को शिफ्ट करने मांग की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगी रोड (कोटा), 19 मार्च। कोटा नगर में बस स्टैंड में संचालित पोस्ट ऑफिस को 8 माह पूर्व डाक विभाग के कर्मचारियों ने नगर पंचायत कोटा के नाम से स्वीकृत पोस्ट ऑफिस को जो लगातार कई वर्षों  से ही कोटा नगर के अंदर संचालित हो रहा था, उसे कोटा नगर से बाहर 3 किमी दूर ग्राम पंचायत रानीसागर मौहारखार स्थित सीवीरमन विश्वविद्यालय कैम्पस में मनमानी तरीके से, जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए शिफ्ट कर दिया गया था।

जनता और जनप्रतिनिधियों को जब इस बात का पता चला तभी से जनता और जनप्रतिनिधिगण इसका विरोध करते हुए लिखित में पत्र देकर पुन: नगर के अंदर शिफ्ट करने के लिए, डाक अधीक्षक बिलासपुर,डीपीएस रायपुर, सीपीएमजी रायपुर को देकर मांग की थी, 8 माह बीतने पर भी कोई कार्रवाई डाकविभाग ने नहंीं की।

जनता को पोस्टऑफिस में काम कराने आने जाने के लिए 50 रुपये खर्च करने पड़ते है समय ऊपर से बर्बाद होता है। तंग आकर पोस्टऑफिस के अडिय़ल मनमानी रवैए को देखते हुए फिर जनता और जनप्रतिनिधि आक्रोशित हो रहे है और विधायक अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर विधायक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजापा के  प्रदेश संगठन मंत्री कोटा छाया विधायक प्रबलप्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर महोदय बिलासपुर, कोटा एसडीएम को, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  के नाम ज्ञापन देकर पोस्ट ऑफिस को जनहित में देखते हुए कोटा नगर के अंदर शिफ्ट कराने की मांग की है।

अभी हाल में ही लोकसभा चुनाव है, जनता के लिए जन जन के विकास के लिए मोदी  की गारंटी चल रही है, जनता युवा और किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए मोदी गारंटी लागू है तो वही डाक विभाग कोटा के जनता और किसानों के समस्यायों ,परेशानियों को बढ़ाने में लगा हुआ है, कोटा नगर में कई लोग पोस्टऑफिस को अपना सर्व सुविधा युक्त मकान कम किराए से देने के लिए डाक अधीक्षक को पत्र लिख कर दे चुके है। पर जनता की मांग एवम पोस्टऑफिस को नगर के अंदर शिफ्ट करने में डाक विभाग अधिकारी गंभीर नजर नही आ रहे है। जबकि सी वी रमन में भी किराए से संचालित कर रहे है। और नगर के अंदर शिफ्ट करने के लिए सरकारी भवन की बात करते है।

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने भी जनता की समस्या,परेशनी को समझते हुए जनता की मांग पर कोटा नगर के अंदर पोस्ट आफिस को शिफ्ट करने के लिए डाक अधीक्षक बिलासपुर को पत्र लिख कर कार्यवाई से अवगत कराने के लिए पत्र लिखा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news