रायगढ़

12वीं बोर्ड परीक्षा में 35 छात्र सामूहिक नकल में पकड़ाए
19-Mar-2024 4:36 PM
12वीं बोर्ड परीक्षा में 35 छात्र सामूहिक नकल में पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 मार्च।
सारंगढ़ के बरमकेला में ओपन परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल करते हुए पकड़ा गया है जिसके बाद एसडी एम सारंगढ़ वासु जैन ने केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा की है तथा परीक्षा को खारिज किए जाने के निर्देश दिए है। एसडीएम जैन बरमकेला के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित परीक्षा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां 12वीं बोर्ड के इंग्लिश के पेपर की परीक्षा हो रही थी। इस केंद्र में परीक्षा दे रहे सभी 35 छात्र व छात्राओं को उन्होंने रंगे हाथ नकल करते पकड़ा। 

इस पर केंद्राध्यक्ष से स्पष्टी कारण मांगा गया तो वे संतोष प्रद जवाब नहीं दे सके। एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि निरीक्षण के दौरान 35 ऐसे नकल मेरे द्वारा (एसडीएम) बच्चों से प्राप्त किए गए जिसकी सभी पर्चियों में एक समान उत्तर लिखे हुए थे। इसके साथ एक हेडफोन भी बरामद किया गया है, जिसका उपयोग नकल में किए जाने का संदेह है। श्री जैन के अनुसार इस सामूहिक नकल प्रकरण में केंद्राध्यक्ष के भी शामिल होने की संभावना को देखते हुए उन्होंने केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने तथा परीक्षा को निरस्त किए जाने की अनुशंसा की है। सारंगढ़ के नए जिला बनने के बाद इस तरह के सामूहिक नकल का यह पहला मामला है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news