रायगढ़

मदिरा दुकान हटाने नगरवासी लामबंद
21-Mar-2024 4:57 PM
मदिरा दुकान हटाने नगरवासी लामबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 मार्च।
नगर के रिहायशी इलाके में स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने कलेक्टर से शिकायत की गई है जिसमें रहवासियों सहित स्कूली छात्राओं ने भी शिकायत दर्ज कराई है। शराब दुकान जशपुर ,पत्थलगांव ,रायगढ़ का संगम अटल चौक से पचास मिटर की दूरी पर स्थित है वही सामने पेट्रोल पंप स्थित है, उसी रास्ते से प्रतिदिन महाविद्यालय सहित डीएव्ही पब्लिक स्कूल,आई टी आई सहित अन्य प्रायभेट स्कूल के छात्र छात्राओं को शराब दुकान के समाने से गुजर कर आना जाना करना पड़ता है।

शराब दुकान के चारो ओर चखना दुकान लगाए जाते है जहां सुबह से ही शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। जबकि यह जगह सबसे भीड़ भाड़ वाला इलाका है, और इसी रास्ते से स्कूली बच्चों को गुजरना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या यह है की स्कूली लड़कियों को हमेंसा अपमानित होकर गुजरना पड़ता है क्योंकि शराब दुकान से निकल कर शराबियों द्वारा चखना दुकान पर जमावड़ा लगाकर लड़कियों से बदतमीजी करते है। इतना ही नहीं नगर की बेटियों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। 

नगर में स्थित विदेशी मदिरा दुकान लैलूंगा के सबसे व्यस्ततम स्थल रायगढ़ रोड पर स्थित है। शराब दुकान होने से काफी परेशानियों का सामना रहवासियों को करना पड़ रहा है।
लगभग 2 वर्षों में घरघोड़ा धरमजयगढ़ मार्ग जर्जर होने के कारण लैलूंगा मार्ग से ही भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गई है जिससे लैलूंगा नगर की भीड़ दोगुनी बढ़ गई है। और इस भीड़भाड़ वाले मेन रोड में शराब दुकान होने से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं वहीं शाम होते ही भीड़ दुगनी होने के कारण यहां चोरी मारपीट जैसे घटनाएं होती रहती हैं।

लैलूंगा में कोई बाईपास नही है न ही ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था है, जिससे आए दिन छोटी-बड़ी वाहनों से दुर्घटनाएं होती रहती है जिससे आम लोगों को जान माल का नुकसान उठाना पड़ता है। शराब दुकान होने से दुर्घटनाएं की संभावना और बढ़ गई है। इस शराब दुकान से लगे हुए की अवैध चकना सेंटर शराब की बोतलों को और डिस्पोजल गिलासों को अगल-बगल किसानों के खेतों में फेंक दिया जाता है, जिससे किसान की दो फसली जमीन बंजर होने के कगार में भी है, और प्रभावित किसानों की आजीविका पर भी इसका खासा असर पड़ रहा है।

नगर पंचायत लैलूंगा को रायगढ़ जिले से जोडऩे वाली मुख्य सडक़ पर लैलूंगा नगर में प्रवेश करते ही शासकीय शराब दुकान का होना नगर वासियों की गरिमा के विपरीत है। लंबे समय से नगरवासी पत्रकार समाज से भी अधिवक्ता संघ एवं राजनीति से जुड़ी व्यक्ति पत्राचार ज्ञापन समाचार पत्र में भी प्रशासन एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी प्रकाश प्रशासन से उक्त शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग करते आ रहे हैं, परंतु शासन द्वारा आज पर्यंत तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया है, जिसमें सबसे अहम बात यह है कि उक्त शराब दुकान को खोलने से पहले नगर वासियों से किसी प्रकार की कोई सहमति नहीं ली गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news