रायगढ़

क्राईम ब्रांच अफसर बता रिटायर्ड कर्मी से लाखों की ऑनलाइन ठगी
21-Mar-2024 5:01 PM
क्राईम ब्रांच अफसर बता रिटायर्ड कर्मी से लाखों की ऑनलाइन ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 मार्च।
रायगढ़ शहर के गुजरातीपारा निवासी एक रिटायर्ड कर्मचारी को अज्ञात ठगों ने खुद को क्राईम ब्रांच अधिकारी बताकर लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार शहर के गुजराती मोहल्ला दरोगापारा के वार्ड नंबर 18 में रहने वाले अरविंद कुमार कुण्डु (63) ने सिटी कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 16 मार्च की सुबह पौने 11 बजे उसके मोबाइल में एक अज्ञात मोबाइल जो कि श्रुतिका रवीश फेडेक्स केरीयर क्र. मुंबई की कर्मचारी है। फोन कर सूचना दी गई कि आपके नाम से मुंबई से ताईवान एक पार्सल जा रहा है। जिसमें संदिग्ध सामान होने की सूचना दी देते हुए कहा कि अगर यह सामान आपका नहीं तो उनके द्वारा इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी जाएगी। जिसके कुछ देर बाद एक अन्य नंबर से व्हाटसएप काल करके खुद को सीबीआई क्राईम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए संदिग्ध सामग्री तस्करी करने का आरोप लगाते हुए मनी लांडरिंग और क्रिमिनल गतिविधि का केस बताकर एफआईआर करने के साथ-साथ एकाउण्ट सीज होने की धमकी दी गई। 

इन सब से बचने के लिये पंजाब नेशनल बैंक के एकाउंट जो कि राजीराम एक्सट्रीम सोल्यूशन प्रा.लि. के नाम से उसमें आरटीजीएस के माध्यम से पैसे डालने को कहा जिसके बाद अरविंद कुमार ने अपने एचडीएफसी बैंक के खाता नंबर से पहले 8 लाख 51 हजार 97 रूपये एवं आईसीआईसीआई बैंक से 3,85,144 रूपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांजेक्शन किया गया।  

12 लाख 36 हजार 241 रूपये गंवाने के बाद ठगी का एहसास होनें के बाद अरविंद कुमार ने सिटी कोतवाली पुलिस एवं साईबर सेल में मामले की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news