राजनांदगांव

भूपेश ने डोंगरगढ़-उसलापुर रेल्वे लाइन में अडंग़ा पैदा कर नांदगांव लोस का हक छीना - सचिन
22-Mar-2024 1:08 PM
भूपेश ने डोंगरगढ़-उसलापुर रेल्वे लाइन में अडंग़ा पैदा कर नांदगांव लोस का हक छीना - सचिन

पूर्व सीएम पर 300 करोड़ राज्यांश नहीं देने का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता सचिन बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर राजनांदगांव लोकसभा का रेल्वे लाइन बिछाने की योजना पर अड़ंगा डालने का आरोप लगाते कहा कि मुख्यमंत्री रहते कांग्रेस प्रत्याशी बघेल ने डोंगरगढ़-उसलापुर रेल्वे लाइन में अड़चन पैदा की। जिसके चलते केंद्र सरकार की रेल्वे लाइन बिछाने की योजना धरी की धरी रह गई। 

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार के निर्देश पर रेल मंत्रालय द्वारा डोंगरगढ़ से उसलापुर तक तकरीबन 210 किमी की लंबी रेल लाइन बिछाने की मंजूरी मिली थी। इस योजना में राज्य सरकार को अपने हिस्से का 300 करोड़ रुपए जमा करना था। राज्य और केंद्र सरकार के आर्थिक  हिस्सेदारी से जमीन का अधिग्रहण होता, लेकिन बघेल सरकार ने इस महती योजना पर बाधा पैदा करने का काम किया। लंबे समय से डोंगरगढ़ के रास्ते खैरागढ़-कवर्धा-मुंगेली से उसलापुर तक रेल सुविधा की मांग होती रही है। भाजपा सरकार ने आम लोगों की सालों पुरानी मांग को मंजूरी प्रदान कर दी। राजनीतिक द्वेषवश भूपेश सरकार ने योजना में भागीदारी से दूरी बना ली। नतीजतन यह महत्वाकांक्षी योजना अधूरी रह गई।

बैंक अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राजनीतिक  दुर्भावना के चलते केंद्र की योजनाओं को अटकाते रहे। उन्होंने राजनांदगांव शहर के शासकीय कार्यालयों को अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर बघेल की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार अब विकास की राह में आगे बढ़ रही है। उन्होंने अफसोस जाहिर करते कहा पूर्व मुख्यमंत्री की अड़ंगेबाजी से रेल सुविधा से राजनांदगांव लोकसभा को नुकसान उठाना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने रवैये से समूचे  संसदीय क्षेत्र की जनता को रेल्वे सुविधा से दूर रखा। एक तरह से क्षेत्र की जनता का हक पूर्व मुख्यमंत्री ने छीन लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news