राजनांदगांव

उत्पात मचाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई
22-Mar-2024 2:46 PM
उत्पात मचाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
होली व लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में लंबे समय से फरार वारंटियों को गिरफ्तारी वारंट में तामिल कर न्यायालय में पेश किया। वहीं दो असामाजिक तत्वों को धारा 151 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी राहुल देव शर्मा तथा नगर  पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र में अपराधों के नियंत्रण एवं आगामी होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव के मददेनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एंव सौहाद्र्रपूर्ण त्यौहार सम्पन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों एवं वारंटियों के खिलाफ  चलाए जा रहे अभियान के तहत 20 मार्च को न्यायालय राजनांदगॉव से जारी 3 गिरफ्तारी वारंट के वारंटी नीलकंठ उर्फ  लिलेश 19 साल निवासी जैतखाम चौक सतनामी पारा लखोली,  दिनेश साहू  21 साल ग्राम कांकेतरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इसी तरह शहरी क्षेत्र के भीतरी व भीड़भाड़ इलाकों में उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्व प्रदीप पारधी 25 साल निवासी कैलाशनगर एवं विमल राजपूत 35 साल निवासी अटल आवास बैगापारा लखोली को धारा 151 जाफौ  के तहत गिरफ्तार कर धारा 107, 116(3) जाफौ   के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया।
 आगे भी असमाजिक तत्वों एवं वारंटियों के खिलाफ  कार्रवाई जारी रहेगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news