राजनांदगांव

कलेक्टर ने शत-प्रतिशत मतदान करने दिलाई शपथ
22-Mar-2024 2:58 PM
कलेक्टर ने शत-प्रतिशत मतदान करने दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह बुधवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुए। 

कलेक्टर अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाएं, मितानीन एवं बीएलओ, शिक्षक एवं वर्चुअल माध्यम से जुड़े 20 हजार नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान करने छत्तीसगढ़ी में शपथ दिलाई। कलेक्टर ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी दी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मानव श्रृंखला एवं रंगोली के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम स्थल में लगभग 1 हजार मतदाताओं के साथ-साथ वर्चुअल माध्यम से छुरिया जनपद पंचायत अंतर्गत शामिल 118 ग्राम पंचायतों से लगभग 20 हजार से अधिक मतदाताओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया गया। 

इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव मनोज कुमार, सीईओ जनपद पंचायत छुरिया नारायण प्रसाद बंजारा, तहसीलदार विजय कोठारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत छुरिया सचिन गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रशांत चितवरकर, परियोजना अधिकारी कमलावती मरकाम, महिला बाल विकास विभाग छुरिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news