रायगढ़

पौधरोपण कर मनाया अंतरराष्ट्रीय वन दिवस
22-Mar-2024 4:32 PM
पौधरोपण कर मनाया अंतरराष्ट्रीय वन दिवस

वन और वन्य प्राणियों की रक्षा पहली प्राथमिकता- लीला पटेल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 मार्च।
गुरुवार 21 मार्च को पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर वन विभाग के द्वारा कई तरह के आयोजन किये जाते हैं। इसी के तहत विश्व अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर रायगढ़ वन परिक्षेत्र के रेंज ऑफिस परिसर के अलावा डिवीजन आफिस में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर रायगढ़ वन परिक्षेत्र की रेंजर लीला पटेल ने बताया कि हर साल 21 मार्च को विश्व अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के पर विभाग के द्वारा कई तरह के आयोजनों के साथ-साथ वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिये पहल की जाती है। इस बार पौधरोपण करके यह दिवस मनाया गया है। रेंजर लीला पटेल ने यह भी बताया कि वन विभाग की टीम वन के साथ-साथ वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिये सदैव जागरूकता अभियान चलाते हुए गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है। गर्मी के दिनों में जंगलों में दवानल की घटनाओं को रोकने रणनीति बनाई जा रही है। रायगढ़ जिले के जंगलों में विचरण कर रहे वन्य प्राणियों को सुरक्षा के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही गर्मी के दिनों में वन्यप्राणियों को भोजन और पानी की तलाश में भटकता न पड़े इस ओर भी पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि वन और वन्य प्राणियों की रक्षा उनके लिये पहली प्राथमिकता है।  

रायगढ़ वन परिक्षेत्र की रेंजर लीला पटेल ने बताया कि जंगलों में महुआ और अग्नि का सीजन शुरू हो चुका है जिसमे कई लोगों द्वारा जाने अनजाने में जंगल मे आग लगा देते है और वह आग फैलकर पूरे जंगल का नाश कर देता है, जिससे छोटे छोटे पेड़-पौधे के अलावा कई वन्यप्राणी आग की चपेट में आ जाते हैं जिससे हर उनकी संख्या में कमी होते जा रही है। वनों में आग लगने की वजह से वन्य प्राणियों के आहार पूरी तरह नष्ट हो जाते हैं और फिर वन्य प्राणी भोजन की तलाश में गांव तक आ पहुंचते है।  

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान डीएफओ ,एसडीओ घरघोड़ा,एसडीओ रायगढ़,रायगढ़ रेंजर, तमनार रेंजर , परिक्षेत्र सहायक जुनवानी, परिक्षेत्र सहायक बंगुरसिया, परिक्षेत्र सहायक जामगांव एवं  वन परिक्षेत्र रायगढ़ के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news