रायगढ़

बेतरतीब खड़ी गाडिय़ों पर चालान
22-Mar-2024 4:33 PM
बेतरतीब खड़ी गाडिय़ों पर चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 मार्च।
तमनार क्षेत्र में सडक़ निर्माण होने से इन दिनों रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव अधिक है। मंगलवार 19 मार्च को पूंजीपथरा मार्ग पर अव्यवस्थित भारी वाहनों से मार्ग बाधित थी। यातायात पुलिस के जवान यातायात व्यवस्था बनाने में जुटे थे। उसी समय यातायात डीएसपी रमेश चन्द्रा हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।

इस दरमियान मार्ग को बाधित कर सडक़ पर वाहन खड़ी करने वाले 14 वाहन चालकों का चालान काटा गया जिसमें 14 वाहनों से 27,000 का समन शुल्क की वसूली की गई है। ज्ञात हो कि सडक़ सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में 20 मार्च को थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा ग्राम तराईमाल नलवा गेट के सामने लोक मार्ग बाधित कर खड़े वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एल 1901 के चालक एवं जिंदल पार्क गेट के सामने सडक़ पर ट्रेलर खड़ी करने वाले वाहन के चालक पर पृथक-पृथक धारा 283 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news