राजनांदगांव

पूर्व सीएम बघेल ने धामनसरा में मांगा जनसमर्थन
23-Mar-2024 2:12 PM
पूर्व सीएम बघेल ने धामनसरा में मांगा जनसमर्थन

 कार्यकर्ताओं ने किया बघेल का स्वागत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च।
पूर्व मुख्यमंत्री व लोस कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल अपने पक्ष में समर्थन मांगने 21 मार्च को ग्राम धामनसरा पहुंचे। इस दौरान श्री बघेल जिला किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्रदास वैष्णव के आग्रह पर शिव मंदिर चौक में पुष्पगुच्छ भेंटकर गाजे-बाजे के साथ अपने निवास ले गए, जहां श्री बघेल का क्षेत्रीय जनपद सदस्य रोशनी वैष्णव व परिवारजनों द्वारा स्वागत किया गया। 

इस दौरान भागवत दास वैष्णव ने नवनिर्मित मकान के बारे में पूर्व सीएम को अवगत कराते कहा कि आपने धान की कीमत 25 सौ प्रति क्विंटल किया था। इस वजह से वह मकान बनाने में सक्षम हो पाए। 

इस अवसर पर पूर्व सीएम श्री बघेल ने परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा और कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थना मांगते कहा कि लोकसभा में अधिक से अधिक वोट कांग्रेस को वोट दे, ताकि वह जन-जन की आवाज संसद में उठा सके। स्वागत भाषण रोहित चंद्राकर ने किया। 

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्री बघेल ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते कहा कि हमारी सरकार मजदूर, किसान, महिलाओं व युवाओं के लिए योजना चलाया, किन्तु भाजपा सरकार आते ही कांग्रेस की सभी योजनाओं को बंद कर दिया। वहीं पिछले पांच सालों से सांसद संतोष पांडे पूरी तरह निष्क्रिय रहे। 

उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों से कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगने आया हूं, ताकि इस क्षेत्र के विकास व राजनांदगांव की समस्या को दिल्ली में रख सकूं। आभार प्रदर्शन योगेन्द्र दास वैष्णव ने किया।  इस अवसर पर धरती के श्रृंगार लोककला मंच कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान गिरीश देवांगन, विनोद वर्मा, भागवत साहू, अंगेशवर देशमुख, रोहित चंदाकर, गोवर्धन देशमुख, तुकज साहू, चंद्रेश वर्मा, दिलीप वर्मा, डोमार साहू, घनश्याम देवांगन, महेशवर साहू, लोकेश गंगवीर, कृतलाल पटेल, चुम्मन निषाद, राजेन्द्र साहू, केशव हिरवानी, दिलीप चंदाकर, चैन साहू, देबू यादव, चैन साहू, हेमंत साहू, धन्ना साहू, धर्मेन्द्र साहू, विक्रम साहू, रूमलाल साहू, लिखन देवांगन, छोटू साहू, गुमान ढीमर, महेश दिवाकर, तेजेन्द्र वैष्णव, डामन वैष्णव, प्रभा दास वैष्णव सहित अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news