राजनांदगांव

आम चुनाव के लिए अफसर-कर्मचारी टीम वर्क में करें अच्छा कार्य
23-Mar-2024 4:28 PM
आम चुनाव के लिए अफसर-कर्मचारी टीम वर्क में करें अच्छा कार्य

संवेदनशील मतदान केन्द्रों का करें निरीक्षण

राजनांदगांव, 23 मार्च। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन हेतु कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं नियमों की अच्छी जानकारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान सभी अधिकारियों में अच्छा समन्वय होना चाहिए। लोकसभा निर्वाचन के लिए टीम वर्क में अच्छा कार्य करना है। इसके लिए सभी आपसी समन्वय, सहयोग एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे तथा प्रासंगिक एवं अद्यतन जानकारी से लैस रहेंगे। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य नोडल अधिकारी सक्रियतापूर्वक कार्य करेंगे। 

निर्वाचन के दौरान वीवीआईपी दौरे, अनुमति, सभा, जूलूस, रैली, हेलीकॉप्टर के लिए अनुमति जैसे अन्य कार्य के साथ ही समन्वय करते उडऩदस्ता दल, वीडियो अवलोकन दल, व्यय अनुवीक्षण दल, अनुमति एवं आदेश के कार्य समानांतर होते रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण के कार्य तेज गति से होते रहें। मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान नियुक्ति आदेश एवं अन्य दस्तावेज प्रदान करें। ईटीबीपीएस एवं डाक मतपत्र के लिए जिनकी ड्यूटी लगाई है, वे एक-दूसरे से जुड़े रहे एवं जानकारी लेते रहें। 

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में छांव, पेयजल, प्रकाश, साफ-सफाई एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें। मतदान दल में जिनकी ड्यूटी लगी है, उनकों निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्रदान करने के संबंध में जानकारी ली। 

उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर रिजर्व में ड्यूटी लगे कर्मचारियों को तेज गति से मतदान कराने कार्य लें। ऐसे मतदान केन्द्र जहां बाऊंड्रीवाल नहीं है, वहां बांस-बल्ली से बेरिकेटिंग कराएं। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते शाम के समय मतदान करने वाले लोगों की संख्या अचानक बढ़ सकती है, इसको ध्यान में रखते आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त को मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन कार्य के लिए लगने वाली आवश्यक सामग्री का निरीक्षण करने तथा लिस्टिंग करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि मतदान दलों की रवानगी के लिए वाहन प्रभारी, वाहन चालक के नंबर तथा रूट चार्ट के संबंध में आवश्यक समन्वय एवं आवश्यक व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने सामान्य पे्रक्षक, व्यय पे्रक्षक, सी-विजिल, एमसीएमसी, ईवीएम-वीवीपेट निर्वाचन प्रशिक्षण कार्य, फार्म प्रिंटिंग सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ उमेश पटेल, एसडीएम डोंगरगांव मनोज मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news