रायगढ़

तहसीलदार व थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक
23-Mar-2024 5:13 PM
तहसीलदार व थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 मार्च।
आने वाले होली त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर कल थाना घरघोड़ा परिसर में घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता एवं थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी ने शांति समिति की बैठक ली जिसमें जन प्रतिनिधियों के साथ घरघोड़ा के गणमान्य रहवासी उपस्थित थे।

तहसीलदार व थाना प्रभारी ने वर्तमान में आचार संहिता के प्रभावशील होने की जानकारी देते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने कहा गया। अधिकारियों ने होली का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है, इससे सीख लेते हुए किसी प्रकार का कहीं कोई बवाल ना हो इसका ध्यान रखना होगा ताकि होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए, जिन गांवों में होलिका दहन होनी है उन्हें चिन्हित किया गया है। रहवासियों से अपील है कि उसी स्थान पर होलिका दहन करें, अगर किसी को कोई असुविधा है तो तत्काल बताएं उसका निराकरण किया जावेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि होली पर अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन मुखौटे पूरी तरह से प्रतिबंध है। हुडदंगियों पर पुलिस नजर रखेगी और उन पर कड़ी कार्रवाई किया जावेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news