बिलासपुर

परिजनों के समझाने पर भी नहीं मानी, छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम
24-Mar-2024 2:31 PM
परिजनों के समझाने पर भी नहीं मानी, छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम

संदिग्ध बिंदुओं पर जांच करेगी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 मार्च।
कक्षा 12वीं की ओपन स्कूल परीक्षा में शामिल होकर लौटी छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
सरकंडा में परिवार के साथ रहने वाली छात्रा 18 वर्षीय कल्पना गंधर्व ने 21 मार्च को राजेंद्र नगर स्थित हाई स्कूल केंद्र में परीक्षा दी थी। परीक्षा करीब दोपहर 2.00 बजे खत्म हो चुकी थी लेकिन वह शाम को 5.00 बजे घर पहुंची। उसे रोते देखकर उसकी छोटी बहन ने वजह पूछी। उसने बताया कि उसका पेपर बिगड़ गया है। तब बहन और माता-पिता ने उसे समझाया और कहा कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। इसके कुछ देर बाद वह छटपटाने लगी। उसने जहर खा लेने की जानकारी दी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। 2 दिन तक एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी मिली है कि परीक्षा केंद्र में मौजूद एक शिक्षक ने उसे डांटा था। साथ ही परीक्षा दिला रही एक सहेली के मुताबिक शिक्षक ने उसे मारा भी है। पुलिस का कहना है कि इन बिंदुओं पर स्कूल खुलने के बाद जांच की जाएगी। उसके मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news