रायगढ़

होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
24-Mar-2024 2:51 PM
होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके  से मनाने की अपील

रायगढ़, 24 मार्च। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर कल थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन बैस के द्वारा रंगों का त्योहार होली को लेकर शनिवार को प्रात: छाल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। 

बैठक में सभी समुदाय के लोग शामिल हुए। थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस के द्वारा बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का आग्रह किया गया। इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा का बड़ा कारण बनता है,इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें। इसके अलावा हाई स्पीड बाइकर्स पर लगाम लगाने की भी मांग की। थाना प्रभारियों ने गंभीरता से लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। उन्होंने बैठक के माध्यम से वैसे अभिभावकों जिन्होंने अपने बच्चों को स्पीड बाइक थमा दी है,उससे अपने बच्चों पर ध्यान देने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा कि कार्रवाई होने की स्थिति में किसी की नहीं सुनी जाएगी।  बैठक में यह प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य मालती राठिया के पति नीलांबर राठिया, जनपद उपाध्यक्ष धर्मजयगढ़ रमेश अग्रवाल,एवं  पत्रकार उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news