राजनांदगांव

पोलिंग बूथों में करें आवश्यक व्यवस्था आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक
24-Mar-2024 3:26 PM
पोलिंग बूथों में करें आवश्यक व्यवस्था  आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,
24 मार्च। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने शुक्रवार को अपने कक्ष में तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर शहर में चल रहे निर्माण कार्यों एवं योजना के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने एवं लोकसभा निर्वाचन के लिए पोलिंग बूथों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में आयुक्त श्री गुप्ता ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की वार्डवार जानकारी लेकर समस्त निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार सहिता लागू हो चुकी है, इसलिए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ न किया जाए तथा लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी पोलिंग बूथों में आवश्यक मरम्मत के अलावा रैम्प, शौचालय, बिजली, पानी आदि व्यवस्था की जांच कर उपरोक्त व्यवस्था दुरूस्त करें। 

उन्होंने सभी सहायक अभियंताओं व उप अभियंताओं से कहा कि विधायक, सांसद निधि व अन्य योजनांतर्गत चल रहे कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें तथा पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें, जिन कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेज पाए हैं, उसे तत्काल भेजना सुनिश्चित करें। शासन द्वारा नया फार्मेट जारी किया गया है। जिसके आधार पर जानकारी भेजे। उन्होंने शहर में चल रहे निर्माण कार्य के प्रगति की वार्डवार जानकारी लेकर कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाएं, कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, अधिकारी फस्ट हॉफ फील्ड में रहकर कार्य की मानिटरिंग करें व मेट को दिनभर कार्य की जानकारी लेने निर्देशित करने कहा। साथ ही ठीक से कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करें तथा प्रतिदिन के कार्यों की गु्रप में फोटो शेयर करें।

आयुक्त गुप्ता ने कहा कि सभी तकनीकि अधिकारी अपने अपने प्रभारित वार्ड में चल रहे कार्यो में प्रगति लाएं एवं जिन ठेकेदारों द्वारा अधूरा कार्य किया गया है, उन्हें नोटिस जारी कर कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके एवं प्र. कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव से कहा कि सभी सहायक अभियंता एवं उप अभियंताओं से कार्य की प्रगति की नियमित रूप से जानकारी लें, उसके आधार पर स्थल निरीक्षण करे और कार्य में प्रगति लाएं।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखेंगे। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। बैठक में प्रणय मेश्राम, पिंकी खाती, दीपक महला, सुषमा साहू, ज्योति साहू, आयुषी सिंह, अनिमेष चंद्रकार, तिलक राज धु्रव, अशोक देवांगन, डागेश्वर कर्ष, अनुप पांडे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news