राजनांदगांव

होली व रमजान सौहार्दपूर्ण मनाने बनी रणनीति
24-Mar-2024 3:32 PM
होली व रमजान सौहार्दपूर्ण  मनाने बनी रणनीति

पुलिस-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च।
होली एवं रमजान पर्व को लेकर एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर शासन व पुलिस  प्रशासन द्वारा शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एएसपी राहुल देव शर्मा,  मुकेश ठाकुर, एसडीएम अतुल विश्वकर्मा, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक की उपस्थिति में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकगण व शहर के थाना प्रभारीगण हुए शामिल। 

बैठक में समाज प्रमुखों ने होली एवं रमजान पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने एक राय होकर शासन-प्रशासन को भरोसा दिया। बैठक में बताया गया कि पुलिस द्वारा दोनों पर्व के दौरान धार्मिक स्थलों एवं चौक-चौराहों में स्टेटिक पाईंट और गश्त और जगह-जगह एमसीपी लगाकर वाहनों को जांच कर कार्रवाई करेगी। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों, दोपहिया वाहनों में तीन सवारी, साईलेंसर से फटाका की आवाज वाले चालकों पर कार्रवाई, त्यौहार के दौरान डीजे प्रतिबंधित रहेगा। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

फाग प्रतियोगिता या अन्य कार्यक्रमों में साउंड सिस्टम के लिए मानक ध्वनि अनुसार शासन से अनुमति अनिवार्य होगा। होली पर्व के दौरान रास्ते में पत्थर या अन्य अवरोध नहीं रखने, प्रतिबंधित रंगों का उपयोग नहीं करने, जबरन किसी को रंग नहीं लगाएं, विद्युत लाईन, खंभों, टेलीफोन खंभों, ट्रांसफार्मर के समीप, डामर रोड़, बीच सडक़ पर होलिका दहन नहीं करने और घरों से दूर होलिका दहन करने की अपील की गई। होली पर्व के दौरान मंदिर से निकलने वाले शोभायात्रा में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अप्रिय घटना की संभावना पर डायल-112, पुलिस कंट्रोल रूम एवं निकटतम थाना को सूचित करने की बात कही गई। 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर आगामी होली पर्व एवं रमजान पर्व पर 24 व 25 मार्च को दृष्टिगत रखते शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में एएसपी श्री शर्मा ने सभी को होली एवं रमजान पर्व सद्भाव, शांतिपूर्वक एवं सावधानीपूर्वक मनाने अपील की।  उन्होंने कहा कि इस दौरान जबरन चंदा वसूली न करें, रास्ते में पत्थर या अन्य अवरोधक न रखें तथा प्रतिबंधित रंगों का उपयोग न करें। विद्युत, टेलीफोन खम्भों, लाइनों और घरों से दूर होलिका दहन किया जाए।  मुख्य मार्गों या चौराहों के मध्य होलिका दहन न किया जाए। होलिका दहन के लिए ईमारती लकड़ी, फलदार वृक्ष एवं हरे वृक्षों की लकड़ी का उपयोग न कर गोबर के कंडे का होलिका दहन किया जाए। होली/धुरेडी के पर्व में किसी व्यक्ति को उसके इच्छा के विरूद्ध जबरन रंग ना लगाया जावे। कोई भी व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग बिना अनुमति के नहीं कर सकेंगे।

जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि शांति एवं सद्भावना की वर्षों पुरानी जिले की परम्परा के अनुरूप होली का पर्व आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। एएसपी शर्मा ने कहा कि होली के पर्व को पूर्व परम्परा के अनुरूप सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने की कायम रहे। बैठक में सभी समाज के प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा होली एवं रमजान का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु एक राय होकर शासन एवं प्रशासन को दिया भरोसा।

इस अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमन साहू समेत  शरद अग्रवाल, कुलबीर छाबड़ा,  नरेश डाकलिया,  कुमार सोनवानी, लोकेश्वर देवांगन,  पिंकी साहू,  राहुल बल्देव मिश्रा,  नवीन अग्रवाल,  मो. इशाक खान,  प्रशांत हाथीबेड़,  रेव्ह. सुमन लाल,  रेव्ह.  जॉन वेसली, मो. नसीम शेख,  रेव्ह. रूएल सिंग, अर्जुन सिंह, सचिन डरहाटे, राजेश खांडेकर,  अजीत जैन,  ओमप्रकाश, अंकित खंडेलवाल,  सुनिल,  सुनील सुषमाकर, कांति कुमार,  मो. आफताब अहमद, हन्नी ग्रेवाल,  मो. मेसुर अंसार,  योगेश बागड़ी,  अनुज श्रीवास,  अरूण गुप्ता,  मनीष साहू,  महेश साहू,  अवधेश प्रजापति, पारष वर्मा,  चंद्रकला देवांगन,  राजेश गुप्ता पार्षद चेयरमेन नगर निगम उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news