राजनांदगांव

25 को भक्तों संग होली खेलने निकलेंगे भगवान राधाकृष्ण
24-Mar-2024 3:34 PM
25 को भक्तों संग होली खेलने निकलेंगे भगवान राधाकृष्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च।
श्री सत्यनारायण मंदिर रंगोत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष गंज के बालाजी मंदिर के समक्ष होने वाले होलिका दहन के दूसरे दिन रंगोत्सव का त्यौहार मनाए जाने की परंपरा रही है। इसी आधार पर बालाजी मंदिर के होलिका दहन 24 मार्च को आधार मानते 25 मार्च को रंगोत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। श्री रंगोत्सव समिति द्वारा भगवान राधाकृष्ण की शोभायात्रा 25 मार्च को सुबह 9 बजे निकाली जाएगी।

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया ने बताया कि इस वर्ष 25 मार्च को 33वां रंगोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाए जाने हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति अध्यक्ष अशोक लोहिया, सचिव सुरेश अग्रवाल, उत्सव प्रभारी लक्ष्मण लोहिया, राजेश शर्मा, श्याम खंडेलवाल, पवन लोहिया, सदस्य राजेश अग्रवाल के अनुसार समिति की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष रंगोत्सव पर नवीनता लिए भव्य रथ को तैयार किया जाएगा। रथ के पृष्ठ भाग में आर्च रहेगा उसके सामने भगवान राधाकृष्ण की बड़ी मूर्ति रहेगी एवं दो गोपियां नृत्य करते दिखाई देगी। एकदम सामने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित अखंड ब्रह्मांड नायक युगल सरकार भगवान राधाकृष्ण विराजमान होंगे, जिस पर आम नागरिक बिना किसी जाति-धर्म, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब के भेदभाव से ऊपर उठकर रंग-गुलाल, इत्र चढ़ाकर भोग प्रसाद लगा सकेंगे। रथ से ही फौव्वारों द्वारा भक्तों के ऊपर केसरिया रंग की फुहार लगातार होती रहेगी।

श्री सत्यनारायण मंदिर रंगोत्सव समिति के अनुसार भगवान राधाकृष्ण की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होने के पूर्व भगवान राधाकृष्ण को मंदिर के गर्भगृह से रथ में बैठाया जाएगा। इसके लिए समिति ने अतिथि के रूप में माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष व महाकाल भक्त पवन डागा, खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष समाजसेवी राजेश खंडेलवाल को आमंत्रित किया गया है। रथ में भगवान राधाकृष्ण के विराजमान होने के पश्चात पूजा व आरती होगी। सुबह 9 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी। इस वर्ष भक्तों के लिए दुपट्टे मंगाए गए हैं। रंगोत्सव समिति द्वारा मंदिर के समक्ष रथयात्रा प्रारंभ होने के समय भक्तों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। संस्कारधानी के सभी भजन मंडलियों एवं भजन गायको को इस अवसर पर फागुन के भजन गायन के लिए आमंत्रित किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news