राजनांदगांव

सायबर ठगी का तीसरा आरोपी यूपी से बंदी
24-Mar-2024 8:24 PM
सायबर ठगी का तीसरा आरोपी यूपी से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 मार्च। सायबर फ्रॉड (मोबाइल एपीके ट्रेडिंग एप्प) के मामले में तीसरे आरोपी को थाना बसंतपुर और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने  गाजियाबाद उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूर्व में दो आरोपी को पुलिस ने गुजरात, तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था। सायबर फ्रॉड के अन्य आरोपियों की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार कौरिनभाठा के वैशाली नगर निवासी भावेश वाल्दे ने 24 जनवरी को बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसे मोबाइल नंबर पर ग्रुप कॉलिंग आमंत्रण आया। उक्त लिंक को टच करने पर वह उससे जुड़ गया।  उक्त ग्रुप में अनेक प्रकार के शेयर खरीदने और बेचने का ऑफर दिया गया और बताया कि आपको सिर्फ  शेयर खरीदना है आपको प्रतिदिन 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत, 30 प्रतिशत का लाभ दिलाने का काम उनका है, का भरोसा दिलाया। पहले कुछ लाभ दिलाया फिर आईपीओ में पैसा लगाने पर 160 प्रतिशत लाभ दिलाने कहा। उक्त एप का संचालन एवं नियंत्रण फ्रॉड के हाथों में था। फ्रॉड द्वारा एक लिंक भेजकर एप डाउनलोड करवाया गया। प्रथम बार उसे अन्य शेयरों के बारे मे खरीदनें, बेचने एवं लाभ के संबंध में जानकारी दी गई।

इसी जानकारी के आधार पर प्रार्थी अपने और अपने पत्नी के बैंक खाता से विभिन्न राशियों का भुगतान विभिन्न तिथियों को फ्रॉड द्वारा बताये खातों में जमा करवाया। इस प्रकार षडयंत्रपूर्वक, छल व धोखाधड़ी के माध्यम से 67 लाख 84 हजार 170 रुपए  की ठगी का शिकार हुआ। रिपोर्ट पर एसपी मोहित गर्ग द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते एएसपी राहुल देव शर्मा एवं  नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंतपुर सत्यनारायण देवांगन एवं प्रभारी सायबर सेल  जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना बसंतपुर की संयुक्त टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

प्रकरण में सायबर सेल द्वारा तत्काल सायबर फायनेंसियल फ्रॉड पोर्टल के माध्यम से ठगी की रकम लगभग 48.50 लाख रुपए को विभिन्न बैंकों में होल्ड करा दिया गया। प्रकरण में टीम गठित कर दिल्ली, गाजियाबाद एकाउंट उपलब्ल कराने वाले आरोपी की पतातलाश हेतु टीम रवाना की गई, जो फर्जी एड्रेस में कोरियर मंगाकर दूसरों को एकाउंट डिटेल उपलब्ध कराने वाले संदेही अमित शर्मा निवासी गाजियाबाद को तलब किया गया, जो पूछताछ पर धनवा आयुर्वेदा प्राईवेट लिमिटेड गोदरा गुजरात कंपनी के कंपनी के एकाउंट को मुकेश भाई सलाट से टेलीग्राम, व्हाटसप के माध्यम से प्राप्त करना और फर्जी लेन-देन में उपयोग करना बताया।

मिली जानकारी के अनुसार 23 मार्च को एक आरोपी अमित शर्मा गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) को अपराध सबूत पाए जाने से  थाना बसंतपुर के धारा 409, 420, 120-बी, भादंवि 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय ज्यूडिशियल  रिमांड में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news