राजनांदगांव

आज से शुरू हुआ नांदगांव लोकसभा के लिए पर्चा दाखिला
28-Mar-2024 12:48 PM
आज से शुरू हुआ नांदगांव लोकसभा के लिए पर्चा दाखिला

 4 अप्रैल तक होंगे नामांकन जमा, 8 तक नाम वापसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 मार्च। राजनांदगांव लोकसभा के लिए गुरुवार से नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर  राजनीतिक दलों के लिए प्रवेश को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिला कार्यालय को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है। हालांकि पहले दिन दोपहर तक एक भी पर्चा जमा नहीं हुआ था। मुख्य राजनीतिक दल के प्रत्याशी संभवत: एक अप्रैल के बाद नामांकन जमा करने पहुंचेंगे। 

कलेक्टोरेट में बेरिकेट्स लगाकर भीड़ को नियंत्रित करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। पुलिस जवानों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं कलेक्टोरेट के कर्मचारियों के लिए सुबह 10 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी गई है। कर्मचारियों के लिए विशेष पास जारी किया गया है, ताकि उन्हें आसानी से अपने विभागों में जाने की अनुमति मिले। इस बीच कलेक्टर संजय अग्रवाल ने निर्वाचन व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधिकारियों और स्टॉफ के साथ कलेक्टोरेट का मुआयना किया। नामांकन दाखिल करने के लिए चुनाव आयोग ने सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक का वक्त तय किया है। 

साथ ही नामांकन दाखिले के दौरान अधिकतम 5 व्यक्ति को ही रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई है। राजनंादगांव संसदीय क्षेत्र-6 के नामांकन कलेक्टोरेट कक्ष क्रमांक 2 में जमा होंगे। अभ्यर्थियों को खर्च की सीमा भी आयोग ने तय कर दी है। राजनीतिक दल के प्रत्याशी 95 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं। उन्हें खर्च का ब्यौरा रोजाना आयोग के अधिकृत अधिकारियों के समक्ष देना होगा। बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख है। 5 अप्रैल को नामांकन की छंटनी होगी। उसके बाद 8 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी होगी। तत्पश्चात चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।

इधर मोहला-मानपुर जिले में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होंगे। शेष 7 विधानसभा पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, राजनंादगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव व खुज्जी विस में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।  

भूपेश 2 को जमा करेंगे नामांकन
कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी 2 अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल करेंगे। पर्चा दाखिले से पूर्व कांग्रेस जोरदार शक्ति प्रदर्शन करेगी। बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिनों में कांग्रेस का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ होगा। जीई रोड़ स्थित  तुलसी विहार में केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होगा। वहीं शहर में उत्तर-दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस की ओर से भी चुनाव कार्यालय खोलने की तैयारी है। इस बीच पूर्व सीएम नामांकन दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच पहुंचेंगे। कांग्रेस  की ओर से नामांकन दाखिले को एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में करने की तैयारी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश में है। ऐसे में 2 अप्रैल को  पूर्व सीएम की पर्चा दाखिले के दौरान काफी गहमा-गहमी रहेगी।  

संतोष भी शक्ति प्रदर्शन के साथ जमा करेंगे पर्चा दाखिल
भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान सांसद संतोष पांडे भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वह एक अप्रैल को मुहूर्त अनुसार नामांकन का पहला सेट जमा करेंगे। तत्पश्चात टोकन के तौर पर 4 अप्रैल को वह नामांकन जमा करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे अपने नामांकन के दिन किसी केंद्रीय नेता का रोड-शो या फिर जनसभा भी आयोजित कर सकती है।  
————-

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news