राजनांदगांव

भाजपा जनजाति भाइयों का सर्वांगीण विकास चाहती है - संतोष
29-Mar-2024 3:54 PM
भाजपा जनजाति भाइयों का सर्वांगीण विकास चाहती है - संतोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च।
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय इन दिनों संसदीय क्षेत्र के आदिवासी अंचलों का व्यापक दौरा कर रहे हैं। उन्होंने मानपुर-मोहला जिले के ग्रामीण अंचलों का प्रवास करते कहा कि भाजपा आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, हम केवल क्षेत्र का भौतिक विकास ही नहीं वरन आदिवासी भाइयों के सर्वांगीण विकास के पक्षधर हैं, तभी तो देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी महिला बहन को सुशोभित है। जिससे समूचा आदिवासी समाज गौरान्वित हैं, इतना ही नहीं, बल्कि आदिवासी बहुल राज्य छतीसगढ़ का नेतृत्व भी एक लोकप्रिय आदिवासी नेता को सौंपा गया। यह दोनों बड़ी घटनाएं आदिवासी समाज के प्रति भाजपा के दृष्टिकोण को दर्शाता है।

इस दौरान अनेक जनसभाओं को संबोधित करते श्री पाण्डेय ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में जल, जंगल व जमीन में आदिवासी समाज के प्राकृतिक अधिकार सदेव भाजपा के नेतृत्व में सुरक्षित रहने वालें हैं, उन्हें उनके अधिकार से कोई भी जुदा नहीं कर सकता। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनहितकारी नीतियों का जिक्र करते कहा की जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक नागरिक को पीने का शुद्ध जल उपलब्ध करने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम चल रहा है। इस योजना के तहत गांव-गांव से लेकर शहरों तक प्रत्येक घरों में पीने के पानी के लिए नल लगाएं जा रहे हैं, आदिवासी क्षेत्रों के अनेक ग्रामों को इस योजना का लाभ प्रत्यक्ष मिलना प्रारंभ हो गया है, शेष बचे गांवों को भी इस योजना से जोडऩे का काम प्रारंभ हो चुका है। आदिवासी क्षेत्रों में मोदी की सोच से ही मुक्त राशन वितरण का कार्य चल रहा है। यह योजना अगले पांच वर्षों तक चलने वाली है। जनजाति भाइयों एवं बहनों को प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के माध्यम से गांव-गांव को पक्की सडक़ों से जोड़ा जा रहा है। जिससे जनजाति क्षेत्रों के विकास की नई तस्वीर उभरकर सामने आ रही है।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार भाजपा प्रत्याशी श्री पाण्डेय ने सुदूर बिहरीकला ग्राम से अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत की, फिर वे पंडारितराई, गोपालीनचुआ, बोईरडीह, मुरेटीटोला, भगवानटोला, अरजकुंड, पटेली, तुमड़ीकसा, भर्रीटोला व ग्राम नीचेकोहड़ा में जनसम्पर्क कर लोगों से आशीर्वाद मांगा व कमल फूल निशान का बटन दबाने का आग्रह किया। 
इस दौरान वे कौड़ीकसा, भाजपा मंडल के संयुक्त मोर्चा के बैठक लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की। इस दौरान संजू शाह, मदन साहू, नम्रता सिंह, खोरबहराराम यादव, शत्रुहन चूरेंद्र, रमेश हिड़ामे, नरसिंह भंडारी, लखन कलामे, राधिका अंधारे, शिवप्रसाद शर्मा, कमलेश सारश्वत, योगेंद्र, भोजेश शाह, राजू तानडिया, जनक सोनवानी, आशीष दिवेदी, राजू तिवारी, मनोज नेताम, सविता शोरी, शेखर मानिकपुरी, वीरेंद्र, चंद्रप्रकाश दखने एवं नोहर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news