राजनांदगांव

लंबित मामलों को लेकर एसपी ने ली क्राईम बैठक
29-Mar-2024 3:55 PM
लंबित मामलों को लेकर एसपी ने ली क्राईम बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च।
खैरागढ़ पुलिस ने अपराध नियंत्रण एवं लंबित मामलों की गुरुवार को क्राईम बैठक लेकर गहनता से समीक्षा की। बैठक में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने, सट्टा, जुआ व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने, आदतन अपराधियों के विरूद्ध सतत निगरानी रखने, गुंडा बदमाश फाईल खोलने, समाज में परिशांति कायम करने एवं सायबर ठगी के मामलों में गंभीरतापूर्वक विवेचना कर समय-सीमा में प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा दीगर राज्यों के आरोपियों को पकडऩे राज्यवार टीम बनाकर अभियान चलाने, जुआ-सट्टा, अवैध शराब के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने, सडक़ दुर्घटना में कमी लाने, लंबित अपराध के प्रतिशत में कमी लाकर अपराध नियंत्रण करने बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए गए। 

मिली जानकारी के अनुसार 28 मार्च को केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल द्वारा एएसपी नेहा पांडे व  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़-गंडई लालचंद मोहले  की उपस्थिति में जिले के थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव के संबंध में कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की बैठक ली गई। बैठक में सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध के प्रतिशत में कमी लाकर अपराध नियंत्रण करने बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए गए। अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु सख्त दिशा-निर्देश दिया गया। अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने एवं समंस/वारंटो की तमीली पर विशेष बल दिया गया। थानों में लंबित अपराध, मर्ग एवं शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु हिदायत दिया गया। अपराधों के रोकथाम हेतु अधिक से अधिक माईनर एक्ट की कार्रवाई कर जुआ, अवैध शराब बिक्री व नशाखोरी पर नियंत्रण करने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव के परिणामों को दृष्टिगत रखते थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गो एवं अन्तर्राज्यीय सीमा में अवैध शराब, गांजा, आदि नशीले पदार्थ व असामजिक तत्वों के आवागमन पर नियंत्रण के लिए मोबाईल चेक पोस्ट स्थापित कर गहनता से जांच कर अवैधानिक पदार्थ पाए जाने पर विधि के अनुसार कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। 

सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के वातावरण को दूषित करने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के सोशल मीडिया पर सत्त निगाह रखने हिदायत दिया गया। साथ ही वीआईपी सुरक्षा के संबंध में कड़ाई से पालन करने हेतु हिदायत दिया गया।  बैठक में केसीजी जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारी शामिल थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news