रायगढ़

1 अप्रैल से रायगढ़ सहित कई जिलों में फिर बदलेगा मौसम
29-Mar-2024 7:46 PM
1 अप्रैल से रायगढ़ सहित कई जिलों में फिर बदलेगा मौसम

रायगढ़, 29 मार्च। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 31 मार्च से 1 अप्रैल तक यलो अलर्ट जारी कर दिया किया हैं। इसके साथ ही रायगढ़ सहित प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ ही भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग के लगाए गए अनुमान के मुताबिक आने वाले महीने में तापमान में वृद्धि होने के साथ ही भीषण गर्मी पड़ेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 31 मार्च से प्रदेश के इन जिलों में यालों अलर्ट जारी किए हैं, जिनमें राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, मुंगेली, कबीरधाम, गोरेला पेंड्रा मरवाड़ी,बिलासपुर साथ ही कोरबा, सुरजपुर और कोरिया जिला इसमें शामिल है। 

इसके अलावा इन जिलों में 1 अप्रैल से मौसम के बदलाव के कारण गरज, चमक के साथ ही हल्की बारिश होगी जिसमें सरगुजा, कोरिया, रायगढ़ साथ ही कोरबा, जशपुर हुए जांजगीर चांपा, रायगढ़ के अलावा जांजगीर चांपा के कुछ स्थानों में भी बारिश बारिश होने के आसार हैं।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news