रायगढ़

सालभर में दुरुस्त नहीं हुआ नक्शा बटांकन
29-Mar-2024 7:59 PM
सालभर में दुरुस्त नहीं हुआ नक्शा बटांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 मार्च।
शहर का एक व्यवसायी अपनी खरीदी गई भूमि का नक्शा बटांकन दुरुस्त करने सालभर से राजस्व विभाग के दफ्तरों का चक्कर लगा-लगाकर थक चुका है, लेकिन उसके मामले का निराकरण आज तक नहीं हो सका। इसके लिए उन्होंने आरआई एनआर पटेल को जिम्मेदार ठहराते हुए लंबी रकम के लालच में मामले को लटकाने व गलत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का भी आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम व कलेक्टर से कर आरआई पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गिरधर कुमार अग्रवाल व उनके पिता महादेव प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने रायगढ़ तहसील के ग्राम कोटरापाली में धरनीधर बाजपेयी से भूमि खरीदी थी। खसरा नं. 24,3 पर कुल भूमि 0.073 हेक्टेयर उनके नाम पर थी। सीमांकन व नक्शा बटांकन हेतु नायब तहसीलदार के न्यायालय में आवेदन किया गया। तब नायब तहसीलदार न्यायालय से आरआई एनआर पटेल के साथ दो पटवारियों की टीम बनाकर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर आरआई पटेल व पटवारी उमेश मौके पर पहुंचे और सीमांकन किया। 

इस दौरान टीम मेें शामिल एक अन्य पटवारी राठिया को साथ नहीं ले गए। सीमांकन के बाद जो जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, उसमें विक्रेता धरनीधर बाजपेयी के नाम पर खसरा नं. 24,3 की 0.073 हेक्टेयर भूमि दर्ज होने व इसमें से 0.052 हेक्टेयर भूमि को आवेदक गिरधर पिता महादेव प्रसाद अग्रवाल द्वारा क्रय किए जाने की बात लिखी गई। 0.021 हे. भूमि शेष बताया गया। जबकि आवेदक गिरधर अग्रवाल का कहना है कि जिस समय जमीन खरीदी गई, उसी समय क्रेता ने 0.021 हेक्टेयर भूमि को 10 हजार रुपए लेकर उन्हें बेच दिया था। 

इसके लिए बकायदा स्टाम्प में इकरारनामा भी किया गया। उसके बाद से 24-3 स्थित 0.073 हेक्टेयर भूमि पर उसका कब्जा है, लेकिन आरआई ने गलत प्रतिवेदन देते हुए शेष 0.021 हेक्टेयर भूमि को शेष बताते हुए मामले को अटका दिया है। उन्होंने उक्त आरआई की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशाना लगाते हुए उनके स्थान पर अन्य आरआई से सीमांकन कराकर जांच प्रतिवेदन मंगाने की मांग करते हुए एसडीएम व कलेक्टर से उसकी शिकायत भी की है। जिस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार को मार्क करते हुए जांच के भी निर्देश दिए थे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news