कोण्डागांव

आईटीबीपी का सिविक एक्शन कार्यक्रम
29-Mar-2024 10:17 PM
आईटीबीपी का सिविक एक्शन कार्यक्रम

ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, दवाईयां -सामान वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 मार्च। नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम-धनोरा, जिला-नारायणपुर  में ई समवाय 29वीं वाहिनी, भातिसी पुलिस बल द्वारा महेन्द्र प्रताप, सेनानी 29वीं वाहिनी की मौजूदगी में 28 मार्च को सिविक एक्शन कैम्प का आयोजन किया गया।

कैम्प में पांच ग्राम हिकपुला, ईडनार, झोरी, मडमनार, और राजपुर के ग्रामवासियों को रोजाना उपयोग में आने वाले सामान (रेन-कोट, बर्तन, छाते, फुटबॉल, सिलाई मशीन, ट्रैक शूट, गमबूट एवं मच्छरदानी इत्यादि) का वितरण कर लाभांवित किया गया, साथ ही नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सिविक एक्शन कैम्प में आये स्थानीय ग्रामीणों की जांच एवं दवाईयां भी वितरित की गई।

इस दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी महेन्द्र प्रताप, सेनानी 29वीं वाहिनी, सन्नी चन्द्रा, उप-सेनानी / जीडी, डॉ. मिणाल ईपी, चिकित्सा अधिकारी,  संजीव यादव, सहायक सेनानी/ जीडी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम के उपरान्त सभी स्थानीय ग्रामीणों हेतु जलपान का आयोजन भी करवाया गया एवं ग्रामीणों को समाज के मुख्य धारा में जुडऩे एवं केन्द्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही महेन्द्र प्रताप, सेनानी, 29वीं वाहिनी द्वारा ग्रामीणों को विश्वास दिलाया गया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आपकी सुरक्षा के लिये सदैव तत्पर है। आप किसी भी समय किसी भी प्रकार की सहायता के लिये 29वीं वाहिनी, भातिसी पुलिस बल की कैम्प धनोरा में सम्पर्क कर सकते है।

इस मौके पर थाना प्रभारी धनोरा, स्थानीय गांव के सरपंच, महिला मंडल सदस्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news