दुर्ग

फर्नेस में गिरकर जले मजदूर के परिजनों को 10 लाख मुआवजा
30-Mar-2024 1:46 PM
फर्नेस में गिरकर जले मजदूर के परिजनों को 10 लाख मुआवजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 मार्च।
जेडी इस्पात रसमड़ा के फर्नेस में गिर कर जिंदा जले मजदूर के परिजनों को मुआवजा के रूप में  10 लाख रुपए का चेक जेडी इस्पात के द्वारा दिया गया है। अंतिम क्रिया के लिए भी  50 हजार रुपए नगद राशि के रूप में प्रदान की गई समाजसेवियों, जनप्रतिनिधि एवं मजदूरों के दबाव के बाद मुआवजा  प्रबंधन देने के लिए तैयार हुआ। 

समाजसेविका एवं भाजपा नेत्री लक्ष्मी साहू ने बताया कि मजदूर के द्वारा घटना की जानकारी देने पर देवेंद्र प्रजापति , बालकिशन निषाद , नंदकुमार साहू  ने उन्हें हादसे की सूचना दी  प्लांट मालिक हादसे की सूचना संबंधित थाने को दी एवं शव को ले जाने की बात कह कर चले गए।  घबराए हुए सभी मजदूर जली हुई बॉडी की स्थिति देखकर तुरंत ही मुआवजा राशि देने की मांग करने लगे। 

लक्ष्मी साहू ,प्रिया साहू ( जिला कन्याशक्ति संयोजिका भाजपा) एवं अजय ठाकुर (जनपद सदस्य ) रात्रि 11 बजे घटनास्थल पर पहुंच कर मजदूरों के साथ मुआवजा राशि की मांग करने लगे तब तक पुलिस प्रशासन को बॉडी को नहीं ले जाने दिया गया। 

उन्होंने बताया कि वे रात 2 तक  प्लांट पर डटे रहे फिर भी मालिक और मजदूरों के बीच में मुआवजा राशि तय नहीं हो पाई। अंत में बॉडी की स्थिति देखकर उसे दुर्ग मरचूरी में रखवा दिया गया। सुबह 10 बजे  प्लांट के सभी मजदूरों के साथ कलेक्टर के पास मुआवजा राशि की मांग करने निकल पड़े। आचार संहिता लगने के कारण प्रशासन के दबाव के कारण प्लांट मालिक  मुआवजा देने के लिए तैयार हो गए घटना की सूचना हमारे वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर तथा  सांसद विजय बघेल जी को भी उन्होंने दी। 

श्रीमती साहू ने बताया कि जेडी इस्पात मलिक द्वारा झारखंड से आई मृतक की पत्नी पिता, भाई  ग्रामवासी के समक्ष मृतक की पत्नी को 10 लाख रुपए का चेक एवं 50000 नगद मुआवजा राशि प्रदान की गई तब जाकर मुआवजा की मांग कर रहे मजदूर शांत हुए। 
 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news