दुर्ग

भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू
30-Mar-2024 2:39 PM
भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 30 मार्च। भारतीय जनता पार्टी दुर्ग शहर विधानसभा के विधायक गजेंद्र यादव ने बस्तर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा उस बयान को बस्तर लोकसभा क्षेत्र समेत पूरे छत्तीसगढ़ की जनभावनाओं का घोर अपमान बताया है, जिसमें लखमा ने कहा है, मैं तो अपने बेटे के लिए दुल्हन मांगने गया था, पर पार्टी ने मुझे ही दूल्हा बना दिया।

गजेंद्र यादव ने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ को एक बार फिर कांग्रेस के लोगों की उथली सोच और वैचारिक दरिद्रता का परिचय मिल गया है। विधायक ने बस्तर के लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस के कवासी लखमा के बयान को लेकर जारी किए अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा सत्ता और जनप्रतिनिधित्व को सेवा का माध्यम मानकर इसे अपना सौभाग्य समझती है। लेकिन कांग्रेसियों में सेवा का भाव कहीं नहीं दिखता है। बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तयशुदा हार को देखकर कवासी लखमा अपनी दिमागी संतुलन खो बैठे हैं। यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण के पूर्व कांग्रेस के सभी बड़े नेता चुनाव लडऩे से मना कर रहे थे। सभी नेताओं ने बयान जारी करके अपनी आलाकमान से मांग की थी कि उन्हें टिकट न दिया जाए। अब टिकट वितरण के बाद ही कांग्रेस के नेताओं द्वारा अपने प्रत्याशियों का विरोध किया जा रहा है। दुर्ग शहर विधानसभा विधायक यादव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के हर कोने में ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक कांग्रेस पार्टी में सिरफुटौव्वल का माहौल है और इसी स्थिति को देखते हुए और अपनी निश्चित हार को देखते हुए कांग्रेसी बौखला गए हैं।

सभी 11 सीटों पर कांग्रेस जीतेगी-वोरा

कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा है कि पिछले 10 साल के एनडीए सरकार के कार्यकाल में देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ी है। महंगाई के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम बेतहाशा बढ़े हैं। चावल-दाल, तेल, शक्कर से लेकर हर खाद्यान्न सामग्री के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। बेतहाशा महंगाई का जवाब अब आम जनता लोकसभा चुनाव में देगी। केंंद्र की एनडीए सरकार को देश के मतदाता जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।

वोरा ने कहा कि एनडीए सरकार की नीतियों के कारण देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। लगाातार बेरोजगारी बढ़ रही है। रेल सेवाएं ठप पड़ी है। किसान परेशान हैैं क्योंंकि कृषि के लिए रासायनिक खाद, उपकरण आदि के दाम कई गुना बढ़ा दिए गए हैं। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था, लेकिन 10 साल में किसान बदहाली के कगार पर खड़े हैं। मोदी सरकार के कारण देश में बदहाली बढ़ी है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश सरकार ने जनहितैषी योजनाओं को लागू किया, जिसका फायदा जनसामान्य को मिला। फ्री में इलाज, सस्ती दवाओं की दुकान, मोबाइल क्लीनिक से घर के पास ही इलाज सुविधा, बिजली बिल हाफ, बेरोजगारी भत्ता की सौगात देने के साथ ही स्वामी आत्मानंद स्कूल, खेल मैदान, शिक्षा का स्तर बढ़ाने और शहरोंं और ग्रामों का समग्र विकास करने में अभूतपूर्व कार्य कराए हैं।

भूपेश अपनी हार स्वीकार कर रहे- चंद्राकर

भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा है कि राजनांदगांव के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर कांग्रेस के दिग्गज कार्यकर्ता और जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र वैष्णव (दाऊ) से खूब खरी-खोटी सुनने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की सियासी चूलें हिल गई हैं। चंद्राकर ने कहा कि इसके बाद से कांग्रेस प्रत्याशी बघेल को कांग्रेस से निकाले जाने और कांग्रेस प्रत्याशी बदले जाने की मांग उठने लगी है क्योंकि अब सबको यह पता चल गया है कि बघेल सिर्फ अपने लिए राजनीति करते हैं, छत्तीसगढ़ महतारी और कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं। भाजपा दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि दरअसल भूपेश बघेल देख रहे हैं कि राजनांदगांव लोकसभा सीट पर उनकी हार सुनिश्चित है और इसलिए अपनी हार के बहाने अभी से तलाशने में लग गए हैं, देश के संविधान और नियमों में त्रुटियां बता रहे हैं। श्री चंद्राकर ने कहा कि जब ईवीएम से 2018 में उनकी सरकार बनी, तब मुख्यमंत्री बनने के लिए राज्यपाल के यहां पहुंच गए और अब ईवीएम उन्हें खराब नजर आने लगा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news