दुर्ग

कचरा जलाने से राहगीर व रहवासी परेशान
30-Mar-2024 2:44 PM
कचरा जलाने से राहगीर व रहवासी परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 मार्च।
स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्व विद्यालय के सामने नेवई स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड में कचरा जलाने से उठने वाली बदबू एवं धुएं से राहगीर व नेवईवासी बेहद परेशान है। पिछले माह मुख्यमंत्री के तकनीकी विवि आगमन के समय सडक़ किनारे ग्रीननेट लगाकर इस कचरे के ढेर छुपा दिया गया था, यहां अक्सर कचरे जलते रहते हैं। इससे कचरे के ढेर से उठने वाले धुएं की वजह से कई बार रास्ता भी साफ दिखाई नहीं देता है, इसकी वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

उक्त मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करने वाले लोगों का कहना है कि एक तरफ तो स्वच्छता अभियान के तहत शासन प्रशासन करोड़ों खर्च कर रहा है, वहीं दूसरी ओर नेवई ट्रेचिंग ग्राउण्ड की वजह से आसपास प्रदूषण फैल रहा है। उक्त ट्रेचिंग ग्राउण्ड के पास से गुजरते वक्त रोज भारी दमघोटू बदबू का सामना करना पड़ता आए दिन कचरा जलाने से उठने वाले धुएं की वजह से पूरे क्षेत्र का वातावरण काफी प्रदूषित रहता है। 

लोगों का कहना है कि तकनीकी विश्व विद्यालय में देश विदेश के प्रतिष्ठित लोगों का आना होता है जिन्हें इस ट्रेचिंग ग्राऊण्ड के सामने से गुजर कर विवि पहुंचना पड़ता है। नेवई के पूर्व पार्षद भूपेन्द्र बेलचंदन का कहना है कि हवा का प्रवाह नेवई बस्ती की ओर होने पर पूरा गांव धुएं के आगोश में समा जाता है। इससे सहज कल्पना किया जा सकता है कि किस तरह बस्ती के लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। कई बार ट्रेचिंग ग्राउण्ड से होने वाले प्रदूषण की समस्या को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है, फिर मगर आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।  उनका कहना है कि ऐसे में स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों खर्च करने का कोई औचित्य नहीं है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news