दुर्ग

भूपेश ने पार्षद द्वय के खिलाफ शिकायत करने वाले पूर्व पार्षद को लगाई फटकार
01-Apr-2024 3:09 PM
भूपेश ने पार्षद द्वय के खिलाफ शिकायत करने वाले पूर्व पार्षद को लगाई फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग , 1 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। इस मौजूदा स्थिति में जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को लगातार एकजुटता का पाठ पढ़ाते नजर आ रहे है, वहीं दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में अभी भी उल्टी गंगा बह रही है। यहां विधानसभा चुनाव के दौरान ठने विवादों को लेकर अभी भी नेताओं व कार्यकर्ताऔं के खिलाफ शिकवा-शिकायतों का दौर जारी है। इससे आहत नगर निगम में कांग्रेस के दो पार्षद मदन जैन और ऋषभ जैन (बाबू) वर्तमान में काफी चर्चा के विषय बने हुए हैं।

बताया गया है कि राजीव भवन (कांग्रेस भवन) में शनिवार को आयोजित लोकसभा चुनाव के केन्द्रीय कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर पार्षद मदन जैन और ऋषभ जैन (बाबू) के खिलाफ पूर्व पार्षद प्रकाश गीते द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत की गई।

पता चला है कि शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे ने पूर्व पार्षद प्रकाश गीते को मंच पर ही फटकार लगाई। बताया गया है कि राजीव भवन परिसर में कार्यक्रम शुरू होते ही पूर्व पार्षद प्रकाश गीते ने मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास जाकर पार्षद मदन जैन और ऋषभ जैन (बाबू) की विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी के खिलाफ काम करने की शिकायत करते हुए पार्षद द्वय को मंच से उतारने की मांग करने लगे। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रकाश गीते पर नाराजगी जताई। उसके बाद भी वह बहस करने लगा। तब पूर्व विधायक प्रदीप चौबे ने उन्हें डांटते हुए झिडक़ा। तब वह मंच से नीचे उतर गया।

बताया गया है कि शिकायत के इस मामले को लेकर पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप चौबे भी काफी नाराज थे। कार्यक्रम के समापन के बाद श्री चौबे की इस मामले में पूर्व विधायक अरुण वोरा से चर्चा हुई, तो श्री चौबे ने अरुण वोरा को कड़े शब्दों में अपनी नाराजगी प्रकट की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news